scriptपेंशनधारक को नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर, मोबाइल पर करें क्लिक, घर बैठे हो जाएगा वेरिफिकेशन | Rajasthan Social Pension Pensioners Can Do Annual Physical Verification Through App From Smartphone Sitting At Home | Patrika News
झुंझुनू

पेंशनधारक को नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर, मोबाइल पर करें क्लिक, घर बैठे हो जाएगा वेरिफिकेशन

Old Age Pension Scheme: पेंशनर्स को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए अब सरकारी दफ्तरों व ई मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

झुंझुनूJun 29, 2023 / 12:20 pm

Nupur Sharma

patrika_news_.jpg

झुंझुनूं। Old Age Pension Scheme : पेंशनर्स को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए अब सरकारी दफ्तरों व ई मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे घर बैठे मोबाइल पर क्लिक करके खुद ही भौतिक सत्यापन कर सकेंगे। इसके लिए एक एप जारी किया गया है। इससे जिले के हजारों पेंशनर को फायदा होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक ने बताया कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को प्रति वर्ष भौतिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता है। इसके अभाव में पेंशन योजनाओं के नियमानुसार पेंशन का भुगतान रोक दिया जाता है।

यह भी पढ़ें

पैसा ई-वॉलेट में जाएगा, मोबाइल कैंप में ही पसंद करना होगा

योजना की पूरी जानकारी
-पात्रता
-आवेदन की स्थिति
-भुगतान
-लेजर

यह भी पढ़ें

बिजली कटती दिनभर में 20 से 30 बार…पानी आता दस दिन में एक बार

मोबाइल ऐप से ऐसा होगा वेरिफिकेशन
फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए स्मार्टफोन पर राजस्थान सोशल पेंशन ऐप को इंस्टॉल करना होगा। उस के बाद वार्षिक सत्यापन के आइकन पर क्लिक करके PPO नंबर डालना होगा। फिर फेस कैप्चर ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फ्रंट कैमरा ऑन होते ही पेंशनर को समय समय पर अपनी आंखें झपकानी होगी। इसके बाद कैमरा अपने आप बंद हो जाएगा। इस प्रकार आप का फिजिकल वेरिफिकेशन हो जाएगा।

https://youtu.be/2GKgF1uyWo8

Hindi News / Jhunjhunu / पेंशनधारक को नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर, मोबाइल पर करें क्लिक, घर बैठे हो जाएगा वेरिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो