scriptबड़ी खबर : यहां शुरू हुआ राजस्थान का दूसरा सैनिक स्कूल, देशभर के फौजी परिवारों को मिलेगा फायदा | rajasthan second sainik school open in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

बड़ी खबर : यहां शुरू हुआ राजस्थान का दूसरा सैनिक स्कूल, देशभर के फौजी परिवारों को मिलेगा फायदा

प्रदेश के दूसरे व देश का 27वां सैनिक स्कूल बुधवार को झुंझुनूं में शुरू हो गया है।

झुंझुनूMay 03, 2018 / 06:45 pm

Vinod Chauhan

rajasthan second sainik school open in jhunjhunu

झुंझुनूं.

प्रदेश के दूसरे व देश का 27वां सैनिक स्कूल बुधवार को झुंझुनूं में शुरू हो गया है। फिलहाल डाइट कैंपस में अस्थाई भवन में नए स्कूल की कक्षाएं शुरू की गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर हुई चयन परीक्षा के बाद झुंझुनूं की सैनिक स्कूल में 80 बच्चों को कक्षा छह में प्रवेश दिया गया।


जिनका सुबह सांसद संतोष अहलावत ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला कलक्टर दिनेशकुमार यादव के अलावा सैनिक स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल वरूण वाजपेयी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि झुंझुनूं में सैनिक स्कूल का सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला हमेशा अव्वल स्थान पर रहता है अब देश सेवा में उच्च अधिकारियों के पदों पर भी जिले के नौजवान अपना हुनर दिखा पाएंगे। प्रिंसीपल की मांग पर सांसद कोटे से स्कूल को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की। स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि 8 0 बच्चों में से 70 प्रतिशत बच्चे प्रदेश के जिलों से हैं। वहीं 30 प्रतिशत मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे आठ प्रदेशों से आए है। कुल नौ प्रदेशों के 8 0 बच्चों को प्रवेश मिला है। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से स्कूल अपने स्थायी भवन दोरादास स्थित भवन में चलेगा। जिसके प्रथम चरण का कार्य करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा। सैनिक स्कूल के प्राचार्य वाजपेयी ने बताया कि 22 मई को स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

Hindi News / Jhunjhunu / बड़ी खबर : यहां शुरू हुआ राजस्थान का दूसरा सैनिक स्कूल, देशभर के फौजी परिवारों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो