जिनका सुबह सांसद संतोष अहलावत ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला कलक्टर दिनेशकुमार यादव के अलावा सैनिक स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल वरूण वाजपेयी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि झुंझुनूं में सैनिक स्कूल का सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला हमेशा अव्वल स्थान पर रहता है अब देश सेवा में उच्च अधिकारियों के पदों पर भी जिले के नौजवान अपना हुनर दिखा पाएंगे। प्रिंसीपल की मांग पर सांसद कोटे से स्कूल को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की। स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि 8 0 बच्चों में से 70 प्रतिशत बच्चे प्रदेश के जिलों से हैं। वहीं 30 प्रतिशत मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे आठ प्रदेशों से आए है। कुल नौ प्रदेशों के 8 0 बच्चों को प्रवेश मिला है। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से स्कूल अपने स्थायी भवन दोरादास स्थित भवन में चलेगा। जिसके प्रथम चरण का कार्य करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा। सैनिक स्कूल के प्राचार्य वाजपेयी ने बताया कि 22 मई को स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
नोटों से भरा ट्रक बैंक न पहुंचकर पहुंचा थाने, पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाप्ता
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अपनाया ऐसा तरीका, किसी को नहीं हो रहा यकीन