
Jhunjhunu News: अविश्वास प्रस्ताव गिरने और कुर्सी बच जाने के बाद कांग्रेस की प्रधान इंद्रा डूडी झुंझुनूं में भाजपा नेता बबलू चौधरी के घर पहुंची और पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने आज हालांकि भाजपा ज्वाइन नहीं की है, लेकिन मैं बबलू चौधरी का चौबीस घंटे कहना मानूंगी। उनके व उनके कार्यकर्ताओं के जो भी काम होंगे, वह करूंगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन में कमजोरी की कोई बात नहीं है। मैं किसी से धोखा नहीं करूंगी, जिसके साथ रहूंगी खुले में रहूंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र ओला का कर्ज था, मैं उनका कर्ज उतार चुकी हूं।
भाजपा नेता बबलू चौधरी ने मेरा पूरा साथ दिया है। आज इस कुर्सी पर मैं उनकी बदौलत हूं। आज जो घटनाक्रम हुआ उसके बाद से बबलू चौधरी की कर्जदार हो गई हूं और सूद समेत कर्ज उतारूंगी। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर इंद्रा डूडी ने कहा मैं इस पर निर्णय करूंगी, साथ ही कहा कि भाजपा की रीति-नीति पर भरोसा करूंगी।
उधर बबलू चौधरी ने दावा किया है कि इंद्रा डूडी आलाकमान की इच्छा होने पर भाजपा में शामिल होने को तैयार है। शीर्ष नेतृत्व चाहेगा तो उन्हें भाजपा में जरूर शामिल कराएंगे।
बबलू चौधरी ने कहा कि मेरी पत्नी भी पंचायत समिति सदस्य है। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर किसी प्रकार से सदस्यों ने कोई विचार विमर्श नहीं किया। यह सिर्फ कांग्रेस प्रधान के खिलाफ कांग्रेस के ही कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने षडयंत्र पूर्वक हटाने की साजिश रची थी जो नाकाम रही। भारतीय जनता पार्टी के पंचायत समिति में सिर्फ दो ही सदस्य थे।
इस मौके पर किठाना पंचायत समिति सदस्य उम्मेद धनखड़, गोवला पंचायत समिति सदस्य विजय,भुकाना पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र, किशोरपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश डारा, चनाना पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मदन लाल, खाजपुर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील बिरख, भड़ौन्दा खुर्द पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार, दोरासर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन महला,चेयरमैन सुलताना घीसाराम चावरिया,किठाना सरपंच हरेंद्र धनखड़, चनाना सरपंच चरण सिंह, दोरासर सरपंच दलीप मीणा, भड़ौन्दा कलां सरपंच सुरेंद्र सिंह, आबूसर सरपंच रोहिताश कुमार, माखर सरपंच अशोक सैनी, उदावास सरपंच महावीर सिहाग, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर मल स्वामी,सुलताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा आदि मौजूद रहे।
Published on:
19 Jul 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
