ऑटोमेटिक संयंत्र
ऑटोमेटिक बिजली संयंत्र भी बनाया। छह वोल्ट डीसी संयंत्र से पैदा होने वाली बिजली का 35 फीसदी हिस्सा इंजन में खर्च होता है, शेष बिजली अन्य काम में ली जा सकती है। इसकी खासियत यह है कि इसमें बिना कोई खर्च के बिजली पैदा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Good News : आंगनबाड़ी केंद्र के लिए खुशखबर, अब बच्चों को केंद्र पर ही मिलेगा गर्म भोजन
इको फ्रेंडली कूलर
अंजूकुमार ने पिछले साल इको फ्रेंडली कूलर तैयार किया। इसमें 90 प्रतिशत बिजली बचाई जा सकती है। कूलर चलाने के लिए किसी तरह की गैस, हीट आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह घर पर भी रखा जा सकता है और वाहन में भी काम में लिया जा सकता है।
पूरी तरह निशुल्क बिजली होती है उत्पादित
अंजू ने हाल ही बिना किसी परंपरागत ईंधन अथवा ऊर्जा का उपयोग कर विद्युत ऊर्जा बनाने का उपकरण तैयार किया है। उसने बताया कि यह उपकरण पूरी तरह निशुल्क और प्रदूषण रहित बिजली का उत्पादन करता है। यह सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों और वाहनों के संचालन में सक्षम है। इसमें बाहर से किसी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती, स्वत: ही बिजली बनाता है। इससे घरेलू बल्ब, ट्यूबलाइट आदि चलाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – राजस्थान के किसान गुजरात जाकर बेच रहे हैं जीरा, सरकार को हो रहा भारी नुकसान, हैरान करने वाली वजह आई सामने