scriptbus stand shifting issue: पुराना बस स्टैंड शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन नहीं चली निजी बसें, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, दूसरे पक्ष ने की सभा | purana bus stand shifting issue in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

bus stand shifting issue: पुराना बस स्टैंड शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन नहीं चली निजी बसें, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, दूसरे पक्ष ने की सभा

रविवार को बस संचालकों की हड़ताल जारी रही। दूसरे दिन एक भी निजी बस नहीं चली। बस संचालकों के साथ व्यापारियों, रेहड़ी-ठेले वाले ारने पर बैठे रहे। निजी बस एसोसिएशन के बैनर तले पुराने बस स्टैंड को यथावत रखने के लए प्रतिनिधिमंडल विधायक बृजेंद्र ओला के गांव अरड़ावता मिलने पहुंचा और वार्ता की। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष भोपालसिंह ने बताया कि जब तक बस स्टैंड को पहले वाले स्थान पर वापस नहीं लाया जाएगा तब तक निजी बसों का संचालन और दुकानें बंद रखी जाएंगी।

झुंझुनूJun 23, 2019 / 01:27 pm

Jitendra

purana bus stand shifting issue in jhunjhunu

purana bus stand shifting issue: पुराना बस स्टैंड शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन नहीं चली निजी बसें, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, दूसरे पक्ष ने की सभा

झुंझुनूं. शहर में पुराना बस स्टैंड को नई जगह संचालित करने के दूसरे दिन रविवार को बस संचालकों की हड़ताल जारी रही। दूसरे दिन एक भी निजी बस नहीं चली। बस संचालकों के साथ व्यापारियों, रेहड़ी-ठेले वाले ारने पर बैठे रहे। निजी बस एसोसिएशन के बैनर तले पुराने बस स्टैंड को यथावत रखने के लए प्रतिनिधिमंडल विधायक बृजेंद्र ओला के गांव अरड़ावता मिलने पहुंचा और वार्ता की। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष भोपालसिंह ने बताया कि जब तक बस स्टैंड को पहले वाले स्थान पर वापस नहीं लाया जाएगा तब तक निजी बसों का संचालन और दुकानें बंद रखी जाएंगी। भोपालसिंह ने बताया कि आंदोलन को अनेक व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है। रविवार को बसें नहीं चलने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दूर-दराज के रूटों पर लोगों को निजी वाहन किराए पर कर शहर कामकाज के लिए आना पड़ा। जिससे उन्हें ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की बर्बादी भी हुई।

बस स्टैंड शिफ्ट के पक्ष में बैठक, सोमवार को निकालेंगे रैली
युवा विकास संघर्ष समिति, शहर के युवाओं की टीम ने पशु चिकित्सक अनिल खींचड़ की अध्यक्षता में दूसरे दिन रविवार को सभा की। जिसमें बस स्टैंड शिफ्ट करने के फैसले का स्वागत करते हुए इस फैसले को जनहित में बताया। सभा में डा. खींचड़ ने कहा कि इस फैसले से शहर के विकास को गति मिलेगी। अगर इस फैसले को बदला जाता है तो भूख हड़ताल की जाएगी। सभा को संजीव चाहर, अनिल झाझडिय़ा, उमेश समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने संबोधित किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी जारी रहा और सोमवार को जन समर्थन में रैली निकाली जाएगी।

प्रशासन ने लिया जायजा
रविवार को प्रशासन ने नए बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम राजेंद्र अग्रवाल ने सफाई, रोशनी व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने संबंधित को कमियों को दूर करने की हिदायत दी।

Hindi News / Jhunjhunu / bus stand shifting issue: पुराना बस स्टैंड शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन नहीं चली निजी बसें, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, दूसरे पक्ष ने की सभा

ट्रेंडिंग वीडियो