झुंझुनूं। जिले के नवलगढ़ क्षेत्र
में प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्रियों के लिए रीको की ओर से भूमि अधिग्रहण करने की
तैयारी की जा रही है। मंगलवार को रीको के अधिकारियों ने नवलगढ़ क्षेत्र का दौरा कर
सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का जायजा लिया।
नवलगढ़ क्षेत्र के गांव गोठड़ा में श्री सीमेंटफैक्ट्री का प्लांट
प्रस्तावित है। प्लांट के लिए गोठड़ा में 142.16 हैक्टर भूमि चिह्नित की गई है।
उक्त भूमि का नामांतरण रीको के नाम पहले ही हो चुका है और कागजों में कब्जा भी मिल
चुका है, लेकिन अब धरातल तक कब्जा लेने की तैयारी की जा रही है।
संभावना जताई जा
रही है कि इसके लिए प्रशासन के सहयोग से रीको की ओर से 14 मई से कार्रवाई शुरू की
जाएगी। उक्त भूमि का 27 करोड़, 25 लाख 35 हजार 800 रूपए का अवार्ड छह अगस्त 2010 को
पारित हुआ था। यह राशि रीको की ओर से जिला न्यायालय में जमा करवा दी गई थी। रीको के
अधिकारियों के मुताबिक उक्त राशि में से कई किसान अपनी भूमि का मुआवजा ले चुके
हैं।
श्री सीमेंट ने जमा कराए थे 30 करोड़
श्री सीमेंट कंपनी की ओर से
प्लांट के लिए चिह्नित की गई 142.16 हैक्टर भूमि के लिए सर्विस टैक्स व अन्य सभी कर
समेत करीब 30 करोड़ रूपए अगस्त 2010 में रीको में जमा करवाए गए थे। इसके बाद भूमि
की अवार्ड राशि जिला न्यायालय में जमा करवाई गई थी।
इनका कहना है…
श्री
सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट के लिए चिह्नित की गई भूमि को अपने कब्जे में लेने के
लिए मंगलवार को नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा व अन्य गांवों का दौरा कर मौका स्थिति
देखी गई। 14 मई से भूमि को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
जीएल
गांधीवाल, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको झुंझुनूं
लोकतंत्र में जो होना चाहिए
वह अभी नहीं हो रहा है। सरकार जबदस्ती किसानों से उपजाऊ जमीन हड़प कर निजी सीमेंट
कंपनियों के मालिकों को दे रही है। नया अध्यादेश भी किसान विरोधी है। सरकार तनाशाही
पर उतर आई है। किसानों से पूछने की भी जहमत नहीं उठाई गई। इस कार्रवाई में कोई
कानूनी प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया है। अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध किया
जाएगा।-दीपसिंह शेखावत, संयोजक, भूमि अधिग्रहण विरोधी संघष्ाü समिति,
नवलगढ़
रीको की ओर से भूमि का कब्जा पहले ही लिया जा चुका है। अब मौके पर जाकर
कब्जे में लेने की कार्रवाई की जाएगी।
एसएस सोहता, जिला कलक्टर,
झुंझुनूं
किसानों की मर्जी के खिलाफ भूमि अवाप्त नहीं करने दी जाएगी। इसके विरोध
में आंदोलन किया जाएगा। किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।डॉ.
राजकुमार शर्मा, विधायक, नवलगढ़
Hindi News / Jhunjhunu / नवलगढ़ में सीमेंट फैक्ट्री की तैयारी