scriptपंचायत चुनाव 2020: इस पंचायत में पिता-पुत्र व मां-बेटा आमने-सामने | panchayat election 2020 in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

पंचायत चुनाव 2020: इस पंचायत में पिता-पुत्र व मां-बेटा आमने-सामने

चुनावों में कई रोचक नजारे दिखने आम हैं, लेकिन झुंझुनूं जिले की एक पंचायत ऐसी भी है, जहां के चुनाव न केवल रोचक होंगे बल्कि अभी से इस पंचायत पर सभी की नजर है। यह ग्राम पंचायत है उदयपुरवाटी क्षेत्र की गुड़ा ढहर।

झुंझुनूOct 08, 2020 / 09:42 pm

Kamlesh Sharma

panchayat election 2020 in Jhunjhunu

चुनावों में कई रोचक नजारे दिखने आम हैं, लेकिन झुंझुनूं जिले की एक पंचायत ऐसी भी है, जहां के चुनाव न केवल रोचक होंगे बल्कि अभी से इस पंचायत पर सभी की नजर है। यह ग्राम पंचायत है उदयपुरवाटी क्षेत्र की गुड़ा ढहर।

पचलंगी (झुंझुनूं)। चुनावों में कई रोचक नजारे दिखने आम हैं, लेकिन झुंझुनूं जिले की एक पंचायत ऐसी भी है, जहां के चुनाव न केवल रोचक होंगे बल्कि अभी से इस पंचायत पर सभी की नजर है। यह ग्राम पंचायत है उदयपुरवाटी क्षेत्र की गुड़ा ढहर। प्रदेश में पंचायत चुनावों का अंतिम चरण 10 अक्टूबर को है।
अभी तक जिले में कुल 301 ग्राम पंचायतों में से 233 में चुनाव हो चुके हैं। अंतिम चरण में उदयपुरवाटी पंचायत की 44 तथा झुंझुनूं की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। गुड़ा ढहर पंचायत कई मायनों में इन दिनों चर्चा का विषय बनी है। एक तो यह कि इस पंचायत में पहली बार सरपंच के चुनाव होंगे। दूसरा यह कि यहां सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों में पिता-पुत्र और मां-बेटा आमने-सामने हैं।
डमी के तौर पर भरा था, अब लडऩे का इरादा
गुड़ा ढहर पंचायत में पिता फूलचंद व उसके बेटे प्रकाशचंद आमने सामने हैं। इसी तरह इसी गांव की पतासीदेवी के सामने उसी का पुत्र रोहिताश्व कुमार सैनी खड़ा है। बताया जाता है कि पहले डमी के तौर पर फूलचंद ने अपने बेटे प्रकाशचंद का नामांकन भरवाया था और रोहिताश्व ने अपनी मां पतासीदेवी का पर्चा भरवाया था, लेकिन बाद में इन सभी का चुनाव लड़कर जीतने का इरादा बन गया। अब सभी अपने-अपने स्तर पर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे हैं।
एक ही गांव…वो ही पंचायत
गुड़ा ढहर पहले गुड़ा पंचायत का राजस्व गांव था। परिसीमन के बाद यह अलग से पंचायत बन गई। अब स्थिति यह है कि कुछेक ढाणियों को छोड़ दे, तो इस पंचायत में गुड़ा ढहर ही एक बड़ा गांव शामिल है। गुड़ा ढहर पंचायत में नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तीन महिलाएं हैं। करीब 2500-3000 मतदाता वोट करेंगे। यहां की आबादी 4 हजार 354 है और 915 घर हैं। यहां की साक्षरता दर 57.01 है।
चचेरी सास व बहू भी मैदान में
उदयपुवाटी पंचायत की जहाज ग्राम पंचायत में 8 महिला प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें चचेरी सास व बहू सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / पंचायत चुनाव 2020: इस पंचायत में पिता-पुत्र व मां-बेटा आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो