scriptयूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया ऐसा हाल! | nursing student news jhunjhunu and up | Patrika News
झुंझुनू

यूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया ऐसा हाल!

शहर के नाम को लेकर गफलत हो गई। वह अजमेर जिले में स्थित केकड़ी की जगह झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में पहुंच गई।

झुंझुनूDec 21, 2019 / 10:01 pm

Rajesh

यूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया ऐसा हाल!

यूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया ऐसा हाल!


खेतड़ी/झुंझुनूं. उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा को पहले शहर के नाम को लेकर गफलत हो गई। वह अजमेर जिले में स्थित केकड़ी की जगह झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में पहुंच गई। फिर यहां आकर उसे अचानक पता नहीं क्या हुआ कि उसने अपने गले की नसें काट ली। यह नजारा देखकर हर कोई हैरत में आ गया। अचानक छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
कस्बे के धोबीघाट क्षेत्र में शनिवार शाम एक नर्सिंग कॉलेज छात्रा ने स्वयं का गला काट लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस का दी। पुलिस मौके पर पहुंची व छात्रा को राजकीय अजीत अस्पताल लेकर आई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि छात्रा ने पर्चा बयान में बताया कि उसका नाम गुडिय़ा है। वह बलिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली है। उसके पिता खेती करते हैं। वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह बस में बैठकर अपनी बहन के पास केकड़ी जा रही थी गलती से बस में बैठ कर खेतड़ी आ गई। उसे पढ़ाई समझ नहीं आ रही थी इस कारण घरेलू चाकू से गला काट लिया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है तथा पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में परिजनों का पता लगाया जा रहा है। सूचना पर अस्पताल में उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट, थानाधिकारी शीशराम मीणा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी उदय सिंह सहित भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। यह भी पता लगाया जा रहा है छात्रा ने बयान दिया है वह सच है या नहीं।
झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय बीएसटीसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेन्द्र सिंह भाटी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है, स्काउट गाइड शिविरों में अनुशासन, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, शिविर कला, कम संसाधनों में अधिक कार्य करना, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, सहित अनेक स्काउट गाइड कौशल सिखाए जाते हैं, जिससे भविष्य में राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार हो सके।

Hindi News / Jhunjhunu / यूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया ऐसा हाल!

ट्रेंडिंग वीडियो