झुंझुनू

खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट का रस्सा टूटा, 14 लोग फंसे

Rajasthan News : खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार को लिफ्ट मशीन का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके साथ नीचे गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय लिफ्ट में लगभग बारह अधिकारी मौजूद थे।

झुंझुनूMay 15, 2024 / 05:45 am

Omprakash Dhaka

खेतड़ी। खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार को लिफ्ट मशीन का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके साथ नीचे गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय लिफ्ट में लगभग बारह अधिकारी मौजूद थे। इनमें अधिकांश अधिकारी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्यालय कोलकाता से आए थे।
रेसक्यू टीम मौके पर गई है। जहां घटना हुई है वह जमीन से लगभग 1875 फीट नीचे है। यह अधिकारी विजिलेंस टीम में शामिल थे। हादसे के बाद आस-पास की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुला लिया गया है। डॉक्टरों की टीमों को भी किया आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।

Hindi News / Jhunjhunu / खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट का रस्सा टूटा, 14 लोग फंसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.