scriptखुशखबरी: शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी घर-घर से होगा कचरे का संग्रहण, इस दिन से होगी शुरुआत | Like cities, now door-to-door garbage collection will be done in villages as well, it will start from this day | Patrika News
झुंझुनू

खुशखबरी: शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी घर-घर से होगा कचरे का संग्रहण, इस दिन से होगी शुरुआत

गांव में स्वच्छता गतिविधियों के लिए दैनिक रजिस्टर का संधारण भी होगा। इसमें संबंधित वार्ड पंच से कार्य का फीडबैक लेकर दर्ज किया जाएगा।

झुंझुनूSep 01, 2024 / 03:20 pm

Santosh Trivedi

kachra
अलसीसर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भी खुशखबर है कि आने वाले वक्त में उन्हें कचरा निपटान की समस्या नहीं रहेगी। शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी सरकार अब घर-घर से कचरा संग्रहण करेगी। केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी घर-घर जाकर कचरे का संग्रहण का निर्णय किया है। घर से कचरा उठाने के अलावा गांव की गली, सडक़, चौराहों पर भी सफाई नजर आएगी। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर इसकी शुरुआत होगी।

कचरा उठाने से पहले होगा सर्वे

घर-घर कचरा उठाने की शुरुआत होने से पहले सरकार हर गावं में सर्वे कराएगी। इसमें ग्राम पंचायत के परिवारों की संख्या, उत्पन्न कचरे, सडक़, मुख्य सड़क, नालियों, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का आंकलन वार्ड वार करेगी। गांव में स्वच्छता गतिविधियों के लिए दैनिक रजिस्टर का संधारण भी होगा। इसमें संबंधित वार्ड पंच से कार्य का फीडबैक लेकर दर्ज किया जाएगा। रोेजानाा किए गए स्वच्छता कार्य की मॉनिटरिंग के लिएए पंचायत समिति, जिला परिषद स्तर पर अधिकारी, कार्मिक करेंगे। ग्राम पंचायत में स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना, गांव में स्वच्छता शुल्क देने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

लाखों टन कचरा होता है रोजाना

जिले के गांव व शहरों में रोजाना लाखों टन कचरा उत्पन होता है। यह कचरा शहर, कस्बों व गांव की गलियों, सड़कों व नालियों में फेंक दिया जाता है। इसमें पशु मुंह मारते रहते हैं। साथ ही बीमारियां बढ़ती हैं।
यह भी पढ़ें

पंचायत समितियों में दिव्यांगों के लिए लगेंगे शिविर, बनेंगे रोडवेज पास और प्रमाण-पत्र, जान लें डेट और समय

इनका कहना है…

अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जाएगा। इस कार्य की शुरुआत दो अक्टूबर को गांधी जयंती से होगी।
विमल कुमार जांगिड, बीडीओ पंचायत समिति अलसीसर

Hindi News/ Jhunjhunu / खुशखबरी: शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी घर-घर से होगा कचरे का संग्रहण, इस दिन से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो