scriptराजस्थान के इस जिले में जमीनों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, 5 से 20% तक बढ़ेगी कीमतें | land in Rajasthan expensive dLC rates increase by 5 to 20 percent | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के इस जिले में जमीनों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, 5 से 20% तक बढ़ेगी कीमतें

ये दर उन स्थानों के लिए बढ़ाई गई है जहां विभिन्न हाइवे, मेडिकल कॉलेज आदि प्रस्तावित हैं

झुंझुनूAug 24, 2024 / 04:30 pm

Alfiya Khan

झुंझुनूं. झुंझनुं जिले में डीएलसी दरों के निर्धारण के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में हुई। इस दौरान डीएलसी की दरों को 5 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने पर चर्चा की गई, ये दर उन स्थानों के लिए बढ़ाई गई है जहां विभिन्न हाइवे, मेडिकल कॉलेज आदि प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही नगर पालिकाओं के समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी डीएलसी रेट में बढ़ोत्तरी के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में वाणिज्यिक व आवासीय भूमि के लिए अलग डीएलसी रेट के निर्धारण पर भी चर्चा की गई। बैठक में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, डीआईजी स्टांप भागीरथ शाख, उप पंजीयक झुंझुनूं राम सिंह सैनी, एडीएम रामरतन सोंकरिया सहित तहसीलदार, ईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समसपुर मार्ग पर भी बढ़ेगे भाव

बैठक के अनुसार सबसे ज्यादा दर मेडिकल कॉलेज व बाइपास वाली जगह पर बढेंगी। ऐसे में समसपुर रोड पर जमीन का महंगा होना तय हो गया है। यहां लगभग बीस फीसदी तक डीएलसी की रेट बढाने का प्रस्ताव है। यहां मेडिकल कॉलेज बन रही है। इसी सत्र से पचास छात्र-छात्राओं का बैच शुरू हो जाएगा।

पिलानी विधायक ने किया विरोध

बैठक में डीएलसी दरों को बढ़ाने का पिलानी विधायक पितराम काला ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि पैंतालीस फीसदी तक दर बढ़ाना गलत है। फिर गरीब जमीन कैसे खरीद पाएंगे। उन्होंने दर बीस फीसदी तक ही बढ़ाने की बात कही।

यहां होगा सबसे ज्यादा असर

डीएलसी दर बढ़ाने का सबसे ज्यादा असर वहां होगा जहां से दो नए बाइपास निकलेंगे। इससे डीटीओ ऑफिस से आबूसर के निकट वाले मार्ग तथा बगड मार्ग पर बीड से पहले मार्ग वाली जमीनों की दर बढ़ जाएंगी। सीरियासर मोड़, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे का इलाका, महावीर नगर, अणगासर रोड, अफसाना जोहड़ के पास, दीनदयाल नगर का क्षेत्र, नयासर मार्ग, चूरू मार्ग, पंचमुखी बालाजी मंदिर के निकट, मंड्रेला बाइपास व आस-पास के क्षेत्र की जमीन महंगी होगी। यहां गरीबों का जमीन लेना मुश्किल हो जाएगा।

Hindi News/ Jhunjhunu / राजस्थान के इस जिले में जमीनों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, 5 से 20% तक बढ़ेगी कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो