scriptशेखावाटी के प्रखर दलित नेता सुंदरलाल ‘काका’ का निधन, प्रदेशभर में शोक की लहर; CM भजनलाल ने जताई संवेदना | Jaipur senior bjp leader from sundarlal kaka passed away cm bhajanlal expressed condolences | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी के प्रखर दलित नेता सुंदरलाल ‘काका’ का निधन, प्रदेशभर में शोक की लहर; CM भजनलाल ने जताई संवेदना

Sunderlal Kaka Passed Away: राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता सुंदरलाल ‘काका’ का निधन हो गया है। उन्होंने SMS अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। काका शेखावाटी के प्रखर दलित नेता माने जाते हैं।

झुंझुनूSep 13, 2024 / 05:11 pm

Lokendra Sainger

Sunderlal Kaka Passed Away: राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता सुंदरलाल ‘काका; का निधन (Sundarlal ‘Kaka’ passed away) हो गया है। उन्होंने SMS अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। SMS के मेडिकल ICU में काका का इलाज चल रहा था। सुंदरलाल काका (Sundarlal ‘Kaka’) शेखावाटी के प्रखर दलित नेता माने जाते हैं। इनके निधन से प्रदेशभर में शोक की लहर छा गई है।

काका 7 बार विधायक रहे

दरअसल, सुंदरलाल ‘काका’ शेखावाटी क्षेत्र के कद्दावर नेता और 7 बार के विधायक रह चुके थे, झुंझुनूं के सूरजगढ़ और पिलानी विधानसभा क्षेत्र से काका सुंदरलाल 7 बार विधायक रहे थे। वे 2 बार कैबिनेट मंत्री, 1 बार राज्य मंत्री व एक बार संसदीय सचिव भी बने। काका सुंदरलाल ने सूरजगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर 1972 में पहला चुनाव लड़ा था और पहली बार सूरजगढ़ से विधायक बने थे।
यह भी पढ़ें

गोपालगढ कांड का जिन्न फिर बाहर: CM भजनलाल बिना अनुमति गए विदेश, कोर्ट में लगी याचिका; कांग्रेस ने मांगा जवाब

झुंझुनूं जिले के बुहाना में हुआ था जन्म

काका सुंदरलाल का जन्म 22 अगस्त 1933 को झुंझुनूं जिले के बुहाना तहसील के कलवा गांव में हुआ था। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदरलाल ने 22 अगस्त को ही अपना 92वां जन्मदिवस मनाया था। सुंदरलाल ‘काका’ का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार की देर रात करीब 2 बज कर 40 मिनट पर निधन हो गया। उनकी आयु 92 साल की थी। उन्होंने जयपुर के SMS अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सीएम भजनलाल ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काका के निधन पर संवेदना जताते हुए लिखा कि, “पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता सुन्दरलाल “काका” के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका देवलोकगमन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!”

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने भी जताया शोक

राजस्थान के डीप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शोक जताते हुए कहा कि, “पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुंदरलाल काका के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनके द्वारा राजनीति और समाजिक क्षेत्र में किए गए योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार, समर्थकों और सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकसंतप्त परिवारजनों को इस दुःखद घड़ी में संबंल प्रदान करें। ॐ शांति!”

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी के प्रखर दलित नेता सुंदरलाल ‘काका’ का निधन, प्रदेशभर में शोक की लहर; CM भजनलाल ने जताई संवेदना

ट्रेंडिंग वीडियो