scriptबजेंगे मंदसौर के नगाड़े, पुष्प वर्षा के लिए नीमच से आएगी तोप | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

बजेंगे मंदसौर के नगाड़े, पुष्प वर्षा के लिए नीमच से आएगी तोप

उदयपुरवाटी. शाकंभरी कुटुंब परिवार की ओर से प्राकट्य महोत्सव पर 20 जनवरी को निकाली जाने वाली तीन किलोमीटर लम्बी चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां परवान पर है। माता की नौ हजार फीट की चुनरी अलग-अलग हिस्सों में महिला श्रद्धालुओं की ओर से बूंटीयां लगाकर तैयारी की जा रही है।

झुंझुनूJan 03, 2019 / 11:54 am

Rajesh

jhunjhunu news

jhunjhunu news

बजेंगे मंदसौर के नगाड़े, पुष्प वर्षा के लिए नीमच से आएगी तोप

उदयपुरवाटी. शाकंभरी कुटुंब परिवार की ओर से प्राकट्य महोत्सव पर 20 जनवरी को निकाली जाने वाली तीन किलोमीटर लम्बी चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां परवान पर है। माता की नौ हजार फीट की चुनरी अलग-अलग हिस्सों में महिला श्रद्धालुओं की ओर से बूंटीयां लगाकर तैयारी की जा रही है।
चुनरी यात्रा में देशभर में प्रसिद्ध मंदसौर के नगाड़े और चुनरी पर पुष्पा वर्षा करने के लिए नीमच से तोप आएगी।
तीन किलोमीटर लम्बी चुनरी यात्रा में इस बार स्थानीय सहित देश व प्रदेश से 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
यात्रा से पूर्व शाकंभरी कुंटुंब परिवार के सदस्यों द्वारा उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कुटुंब परिवार के सदस्यों ने यात्रा मार्ग में आने वाली समस्याओं का समाधान करने को लेकर झुंझुनूं जिला व सीकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
चिड़ावा. परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का शुभारंभ बुधवार को बाबा की तपोस्थली चौरासिया मंदिर से हुआ। यात्रा के शुभारंभ पर रथ में विराजित बावलिया बाबा की तस्वीर की आरती उतारी गई। यात्रा प्रमुख पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने मंगलाचरण किया और सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित की। यात्रा कल्याणराय मंदिर पहुंची।
मंदिर में मुकेश जलिंद्रा ने पूजन किया। मंदिर परिक्रमा के बाद कल्याणराय मंदिर के परिक्रमा के गांधीचौक, राजकला कॉम्पलेक्स, पूनिया कॉम्पलेक्स, कबूतरखाना होते हुए पिलानी रोड पर परमहंस बावलिया बाबा मावि पहुंची। जहां प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर धर्मपाल मिठारवाल, पार्षद कै. शंकरलाल महरानिया, शिवलाल सैनी, गिरधर गोपाल महमिया, महेंद्र सिंह रणवां, मुकेश जलिंद्रा, पवन शर्मा ढाणीवाला, बालकृष्ण चौरासिया, कांतिप्रसाद हलवाई, सुरेश शेखावत, श्याम राणा, रामनिवास जांगिड़, मुकेश हलवाई, अशोक हलवाई, सुरेंद्र पारीक, पवन भीमराजका, अर्जुन शर्मा, विनोद चौरासिया, आचार्य नरेश शास्त्री, गणेश चेतीवाल, अमित भारतीय, फिरोज, आशा देवी हलवाई, शशि जोशी, राजकुमारी तिवाड़ी, सोनम तिवाड़ी, निर्मल सिवानीवाल, सरोज केडिया, आशा अग्रवाल आदि मौजूृद थे।

Hindi News / Jhunjhunu / बजेंगे मंदसौर के नगाड़े, पुष्प वर्षा के लिए नीमच से आएगी तोप

ट्रेंडिंग वीडियो