मंदिर में मुकेश जलिंद्रा ने पूजन किया। मंदिर परिक्रमा के बाद कल्याणराय मंदिर के परिक्रमा के गांधीचौक, राजकला कॉम्पलेक्स, पूनिया कॉम्पलेक्स, कबूतरखाना होते हुए पिलानी रोड पर परमहंस बावलिया बाबा मावि पहुंची। जहां प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर धर्मपाल मिठारवाल, पार्षद कै. शंकरलाल महरानिया, शिवलाल सैनी, गिरधर गोपाल महमिया, महेंद्र सिंह रणवां, मुकेश जलिंद्रा, पवन शर्मा ढाणीवाला, बालकृष्ण चौरासिया, कांतिप्रसाद हलवाई, सुरेश शेखावत, श्याम राणा, रामनिवास जांगिड़, मुकेश हलवाई, अशोक हलवाई, सुरेंद्र पारीक, पवन भीमराजका, अर्जुन शर्मा, विनोद चौरासिया, आचार्य नरेश शास्त्री, गणेश चेतीवाल, अमित भारतीय, फिरोज, आशा देवी हलवाई, शशि जोशी, राजकुमारी तिवाड़ी, सोनम तिवाड़ी, निर्मल सिवानीवाल, सरोज केडिया, आशा अग्रवाल आदि मौजूृद थे।