पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने फिलहाल कोई प्राथमिकता नहीं बताई। केवल इतना कहा कि अपन मिलते रहेंगे। एक दो दिन में बात करेंगे। निवर्तमान कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उन्हें चार्ज सौंपा। डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों और कलक्ट्रेट के कर्मचारियों से परिचय भी लिया। इस दौरान एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम सुप्रिया कालेर, पीआरओ हिमांशु सिंह, एडीईओ उम्मेद सिंह महला, एपीआरओ विकास चाहर, शिवदयाल सैनी, जेपी शर्मा, परमेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
ऑल इंडिया टॉप ट्रेंड करने लगीं जैसलमेर कलक्टर टीना डाबी, ‘पत्रिका’ से बातचीत में कही ये बात
-जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को समय पर आने के लिए पाबंद करना।
-झुंझुनूं शहर के बीच से व दो नंबर रोड से अतिक्रमण हटाना।
-काटली नदी में बजरी के अवैध खनन को रोकना।
-खेतड़ी में ओवरलोड डम्परों पर रोक लगाना।
-अवैध निर्माण पर रोक लगाना, झुंझुनूं शहर में पार्किंग की सख्ती से पालना करवाना।
-खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकना।