scriptझुंझुनूं में 30 को पता चलेगा…कौन बनेगा रणछोड़ | In Jhunjhunu, it will be known on the 30th... who will become Ranchod | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में 30 को पता चलेगा…कौन बनेगा रणछोड़

झुंझुनूं सीट के लिए 14 प्रत्याशी अब तक 21 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी।

झुंझुनूOct 27, 2024 / 12:40 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में एक चुनाव सभा में मौजूद महिला-पुरूष।

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव में झुंझुनूं सीट के लिए 14 प्रत्याशी अब तक 21 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी। जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस दिन कुछ प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि कितने मैदान में रहते हैं और कितने रणछोड़ बनते हैं। वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद कई प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं। अनेक प्रत्याशी दो तीन दिन पहले शेड्यूल बनाकर गांवों व शहरों में भेज रहे हैं। उसी के अनुरूप व्यवस्था हो रही है। सुबह व दोपहर गांवों में प्रचार कर रहे हैं, जबकि शाम को वे शहर में जनसम्पर्क कर रहे हैं। सभी अपने वादे कर रहे हैं और नीतियां बता रहे हैं।

भाम्बू सबसे धनवान

विधानसभा उप चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों के साथ लगाए गए शपथ पत्र के अनुसार भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू सबसे ज्यादा धनवान हैं। उनकी कुल संपत्ति 21 करोड़, 65 लाख 88 हजार 62 रुपए हैं। गहनों की कीमत 65 लाख रुपए से ज्यादा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला की कुल सम्पत्ति 3 करोड़ 41 लाख से ज्यादा है। पूर्व मंत्री व निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा की कुल संपत्ति 1करोड़ 7 लाख 35 हजार, 972 रुपए हैं। उनके व पत्नी के पास गहनों की कीमत 36 लाख 45 हजार से ज्यादा है। वहीं निर्दलीय कैलाश कड़वासरा के पास हाथ में नकद सौ रुपए व बैंक खाते में भी सौ रुपए है। जबकि पत्नी के पास नकद एक हजार व बैंक खाते में एक हजार रुपए हैं। जंगम आस्तियां तीन लाख रुपए बताई है। रिटायर्ड आईएएस अशफाक हुसैन ने अपने हाथ में नकदी 3000 रुपए बताई है। जंगम आस्तियां दो करोड़ 37 लाख रुपए बताई है। इसी प्रकार अलग-अलग प्रत्याशियों ने अपनी अलग-अलग सम्पत्तियां दिखाई है।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में 30 को पता चलेगा…कौन बनेगा रणछोड़

ट्रेंडिंग वीडियो