scriptHoney Trap : युवक को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर मांगे सात लाख रुपए | Honeytrap: A man was framed in a false rape case and asked for Rs. 7 lakh | Patrika News
झुंझुनू

Honey Trap : युवक को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर मांगे सात लाख रुपए

जांच में पता चला कि रुपए मांगने वाली महिला तथा उसकी सहेली पहले भी झूठे मामले दर्ज करवा चुकी हैं। इस पर पुलिस ने बहरोड़ निवासी तीजा पत्नी मनोज और नारनौल निवासी पूजा उर्फ नाथी पत्नी हिमत बावरिया को पूछताछ के बाद गिरतार कर लिया।

झुंझुनूAug 25, 2024 / 09:54 pm

Jitendra

rajasthan crime
झुंझुनूं के पचेरी कलां में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। एक युवक को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाकर सात लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया है। दोनों महिलाओं को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया। थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि एक जने ने रिपोर्ट दी कि 15 दिन पहले उसके पास एक अनजान महिला का फोन आया।
उसने अपना नाम तीजा बताया था और कहा कि उसके पति शराब पीने के आदी हैं। महिला ने अपने लिए नौकरी देने की बात कही। नौकरी के लिए मना किया तो उसने कहा कि वह अपने पति को लेकर कल आ रही है। इसके बाद तीन-चार बार महिला ने उससे बात की। बाद में 19 अगस्त को एक महिला ने पचेरीकलां थाने में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया। राजीनामा के नाम पर उससे सात लाख रुपए की मांग की गई।
पीड़ित ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे जेल भिजवाने की धमकी दी गई तथा साढ़े तीन लाख रुपए में मामला निपटाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि रुपए मांगने वाली महिला तथा उसकी सहेली पहले भी झूठे मामले दर्ज करवा चुकी हैं।
इस पर पुलिस ने बहरोड़ निवासी तीजा पत्नी मनोज और नारनौल निवासी पूजा उर्फ नाथी पत्नी हिमत बावरिया को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी महिलाओं के खिलाफ बहरोड़, प्रागपुर व कोटपूतली थाने में 9 मामले दर्ज है।

Hindi News / Jhunjhunu / Honey Trap : युवक को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर मांगे सात लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो