झुंझुनू

Hanuman Jayanti : रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग बालाजी मंदिर

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। झुंझुनूं के बंधे का बालाजी, सीतसर बालाजी, भीमसर बालाजी, छावणी नरेश बालाजी सहित अनेक मंदिरों में जागरण व अन्य कार्यक्रम हुए। हनुमान जन्मोत्सव पर बरसों बाद इस बार मंगलवार चित्रा नक्षत्र और व्रज योग का संयोग बना है। शास्त्रों में मान्यता है कि हनुमान जी को सुंदरकांड के पाठ हनुमान चालीसा के पाठ सुना कर ज्योत लेकर बूंदी के लड्डू गुड़ चने का भोग लगाकर प्रसन्न करना चाहिए। चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल ग्रह हैं और हनुमानजी का प्रिय दिन भी मंगलवार है। वज्र योग साहस, बल और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए मंगलवार के दिन, चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जी के जन्म का उत्सव मनाना ही शुभ होगा। इस दिन भक्तों को पूजा का फल कई गुना बढ़कर प्राप्त होगा।

Apr 23, 2024 / 01:11 pm

Jitendra

1/3
झुंझुनूं. हनुमान जयंती की पूर्व संध्या में रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया बंधे का बालाजी मंदिर।
2/3
झुंझुनूं. हनुमान जयंती की पूर्व संध्या में रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया बंधे का बालाजी मंदिर।
3/3
झुंझुनूं. हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर बंधे का बालाजी मंदिर में मुंबई के जागो हिंदुस्तानी के कलाकार प्रस्तुति देते हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Jhunjhunu / Hanuman Jayanti : रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग बालाजी मंदिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.