इसी बीच मनीष की बहन मनीषा व नागेश ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की तो दोनों पड़ोसियों के यहां चले गए। झगड़ा और मारपीट की आवाज सुन कर दादा होशियार सिंह मील (86) अपने पोते अमित व मनीष से समझाइश करने लगे। तभी दोनों पोतों ने हॉकी व चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे होशियार सिंह लहूलुहान हो गया।
दर्दनाक हादसाः भैया दूज पर बहन के लिए उपहार लेने जा रहे भाई की मौत
घटना की सूचना पर थानाधिकारी भजनाराम चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायल होशियार सिंह मील को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई। वहीं दोनों आरोपी पोते फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी अमित अभी फरार है। जिसे पकड़ने के लिए बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी, थानाधिकारी भजनाराम चौधरी, एएसआइ धूड़ सिंह व एएसआइ सूबेसिंह के नेतृत्व में चार टीमों को भेजा गया है।
बर्खास्तगी के बाद से ही बदल रहा था जगह
दादा की हत्या करने का आरोपी अमित कुमार राजस्थान पुलिस में सिपाही था। झालावाड़ से उसे बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद से ही आरोपी अलग-अलग जगह बदल कर रह रहा था। वह दिवाली पर घर आया और घर पर आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता रहता है। बुधवार रात को भी वह शराब पीकर घर पर आया तथा आते ही पिता सुभाष उर्फ संजय के साथ मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आए दादा होशियार सिंह को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
युवकों ने अजगर को कंधों पर उठाकर दुकानदारों से मांगे पैसे, Video Viral
आरोपी अमित व उसकी मां जा चुके हैं जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित कुमार व उसकी मां बसंती देवी दहेज के मामले में जेल जा चुके है। अमित की पत्नी ने अमित कुमार व उसकी मां पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें आरोपी अमित कुमार व उसकी मां जेल जा चुके है। आरोपी मनीष कुमार के माता व पिता विजतेंद्रसिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। मनीष प्राईवेट ट्रांसपोर्ट में नौकरी करता है।
इनका कहना है-
एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरे की तलाश में टीमों को भेजा गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-मुकेश चौधरी, डीएसपी बुहाना