scriptजमीन विवाद में आधी रात बाद गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की हत्या | Patrika News
झुंझुनू

जमीन विवाद में आधी रात बाद गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की हत्या

डाबड़ी धीरसिंह में ओमप्रकाश व संतोष स्वामी दो सगे भाइयों की मंदिर जमीन का कई सालों से विवाद चल रहा है। नंदा का बास थाना हमीरवास का हिस्ट्रीशीटर बलकेश झाझडिय़ा उर्फ आलूड़ा संतोष स्वामी के पक्ष में था। जबकि मोडाणी जोहड़ी (ढाणी) अलीपुर निवासी नितेश झाझडिय़ा ओमप्रकाश स्वामी के पक्ष में था। ऐसे में बलकेश व नितेश दोनों के बीच भी दुश्मनी हो गई। इस बात को लेकर ये दोनों कई बार फोन पर मरने मारने की धमिकया देते थे।

झुंझुनूJun 20, 2021 / 11:08 am

Jitendra

झुंझनूं. हिस्ट्रीशीटर बलकेश झाझडिय़ा उर्फ आलूड़ा।
1/4
झुंझुनूं. अलीपुर की मोडाणी जोहड़ी में हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले नितेश का घर।
2/4
झुंझुनूं. अलीपुर की मोडाणी जोहड़ी में हिस्ट्रीशीटर की खड़ी जीप।
3/4
झुंझुनूं. अलीपुर की मोडाणी जोहड़ी में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद बिखरा खून।
4/4

Hindi News / Photo Gallery / Jhunjhunu / जमीन विवाद में आधी रात बाद गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.