झुंझुनूं शहर में बनेगी गांधी वाटिका
नगर परिषद की ओर से बगड़ रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में यह वाटिका विकसित की जा रही है। इस वाटिका में छायादार, फलदार व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। गुरुवार को कलक्टर यूडी खान ने पौधा लगाकर उदघाटन किया।
झुंझुनू•Aug 05, 2021 / 10:26 pm•
Jitendra
झुंझुनूं शहर में बनेगी गांधी वाटिका
झुंझुनूं. जल्द ही आपको जयपुर-दिल्ली हाइवे पर शहर से निकलते ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में गांधी वाटिका नजर आएगी। नगर परिषद की ओर से बगड़ रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में यह वाटिका विकसित की जा रही है। इस वाटिका में छायादार, फलदार व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। गुरुवार को कलक्टर यूडी खान ने पौधा लगाकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि जिलेभर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत यहां भी पौधारोपण किया गया है, ताकि सौंदर्यीकरण के साथ पक्षियों को भी आवास व भोजन की सुविधा मिल सके। आयुक्त अनिता खींचड़ ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट में जगह चिह्नित कर वाटिका तैयार की जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।
चिंरजीवी योजना से 8 अस्पताल और जुड़े
चिरंजीवी योजना में केसलेश इलाज के लिए आठ निजी अस्पताल और अधिकृत हो गए हैं। सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल, शारदा हॉस्पिटल, रवीन्द्र हॉस्पिटल, चिड़ावा स्थित राजीव हॉस्पिटल व डीएसएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को योजना में निशुल्क इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। इससे पहले बीडीके, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी, सहारण हॉस्पिटल बिसाऊ और आरआर हॉस्पिटल झुंझुनूं ही इलाज के लिए अधिकृत थे।
Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं शहर में बनेगी गांधी वाटिका