एक रिवाल्वर, दुनाली राइफल, 7 जिंदा व 4 खाली कारतूस जब्त
पकड़े जाने के बाद आरोपियों की तलाशी ली गई तो सुनील जाट से रिवाल्वर, जयवीर जाट से दुनाली राइफल जब्त की। जिसमें रिवाल्वर में 3 खाली कारतूस, 3 जिंदा कारतूस मिले। वहीं जयवीर की पेंट की जेब से दो जिंदा कारतूस व दुनाली राइफल में एक कारतूस लोड हुआ मिला। इसके साथ प्रमोद जाट की तलाशी ली तो उसके पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला तथा कार की पिछली सीट पर एक खाली कारतूस मिला। पुलिस ने जानलेवा हमला करने व आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये थे टीम में
बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह, मोहनसिंह, नवीन कुमार, विक्रमसिंह, पृथ्वीसिंह, रणवीर, संदीप कुमार शामिल थे।