scriptहथियार लिए बैठे ये आरोपी, थानाधिकारी को देखकर कर दी फायरिंग | Firing on singhana police station officer | Patrika News
झुंझुनू

हथियार लिए बैठे ये आरोपी, थानाधिकारी को देखकर कर दी फायरिंग

फायरिंग में सिंघाना थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। लेकिन आरोपियों का पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें दबोच लिया। हरियाणा के दो आरोपियों सहित तीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवाल्वर, दुनाली राइफल, 7 जिंदा व 4 खाली कारतूस जब्त किए हैं।

झुंझुनूMay 31, 2020 / 11:19 am

Jitendra

हथियार लिए बैठे ये आरोपी, थानाधिकारी को देखकर कर दी फायरिंग

हथियार लिए बैठे ये आरोपी, थानाधिकारी को देखकर कर दी फायरिंग

झुंझुनूं. जिले में सिंघाना पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग में सिंघाना थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता बाल-बाल बच गए। जिसके चलते अप्रिय घटना नहीं घटी। फायरिंग के बाद पुलिस ने दो हरियाणा के युवकों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को थानाधिकारी प्रमोद चौधरी मय जाब्ता गश्त कर रहे थे और जैसे ही मोई बस स्टैंण्ड के पास पहुंचे तो मुखबीर की सूचना मिली की भैसावता खुर्द के हनुमानदास मंदिर के पास जोहड़ी में कार के साथ कुछ युवक हथियार लेकर खड़े हैं। सूचना पर गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह व सिंघाना थाने का अन्य जाब्ता मौका स्थल की तरफ रवाना किया गया। जैसे ही मौके पर पहुंचे तो तीनों युवक कार के बाहर खड़े थे। जिसमें दो युवकों के पास हथियार थे। पुलिस जीप को देख कर आरोपी भैसावता खुर्द की तरफ भागने लगे तो सामने से गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह मय जाब्ता तथा पीछे से सिंघाना पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी। जैसे ही आरोपीयों ने मोई भारू गांव की तरफ रवाना होने से पहले सरकारी जीप पर तीन-चार हिट फायर किए। जिसमें थानाधिकारी प्रमोद चौधरी व मय जाब्ता बाल-बाल बचे। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों का पीछा नहीं छोड़ा। मोई भारू गांव के पास तीनों युवक कार को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर बुराखेड़ी तन दादरी (हरियाणा) निवासी सुनील जाट, बामला तन भिवानी (हरियाणा) निवासी जयवीर जाट व भैसावता खुर्द निवासी प्रमोद उर्फ भोला जाट को गिरफ्तार कर लिया।

एक रिवाल्वर, दुनाली राइफल, 7 जिंदा व 4 खाली कारतूस जब्त
पकड़े जाने के बाद आरोपियों की तलाशी ली गई तो सुनील जाट से रिवाल्वर, जयवीर जाट से दुनाली राइफल जब्त की। जिसमें रिवाल्वर में 3 खाली कारतूस, 3 जिंदा कारतूस मिले। वहीं जयवीर की पेंट की जेब से दो जिंदा कारतूस व दुनाली राइफल में एक कारतूस लोड हुआ मिला। इसके साथ प्रमोद जाट की तलाशी ली तो उसके पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला तथा कार की पिछली सीट पर एक खाली कारतूस मिला। पुलिस ने जानलेवा हमला करने व आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये थे टीम में
बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह, मोहनसिंह, नवीन कुमार, विक्रमसिंह, पृथ्वीसिंह, रणवीर, संदीप कुमार शामिल थे।

Hindi News / Jhunjhunu / हथियार लिए बैठे ये आरोपी, थानाधिकारी को देखकर कर दी फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो