घायल राहुल सोनी को सिंघाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पचेरी कलां पुलिस मौके पर पहुंची हैं और घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपियों की तलाश में जिलेभर में नाकाबन्दी करवाई गई हैं।
महिला अपने बच्चों सहित डिग्गी में कूदी, तीनों की मौत, मचा कोहराम
कान के नीचे मारी गोली
घायल व्यापारी के पिता राजकुमार सोनी ने बताया कि बाइक के पीछे बैठे युवक ने नकाब पहन रखा था। एक का चेहरा खुला था। वह पीठ पर काले रंग का बैग लेकर आया था। आते ही दोनों युवक बाइक को खड़ा करके दुकान के अंदर घुस गए और राहुल से ज्वैलरी दिखाने की बात करने लगी। इसी दौरान दो डिब्बों में रखा सोना छीन लिया तथा राहुल के दाहिनी तरफ कान के नीचे गाेली मार दी। गोली जबड़े में फंस गई तथा राहुल लहूलुहान हो गया। आरोपी सोने के दोनों डिब्बे लेकर फरार हो गए।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला
जिलेभर में नाकाबंदी
राजकुमार सोनी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही किसी से काई झगड़ा। उसके साथ यह पहली घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पचेरी कलां थानाधिकारी रणजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेकर उच्चाधिकारयों से वार्ता कर पूरे जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। बुहाना डीएसपी गोपाल ढाका, सीई चौथमल भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले हैं। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर तलाश शुरू की गई है।