scriptझुंझुनूं के डॉक्टरों का कारनामा : पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ युवक, पीएमओ सहित तीन चिकित्सक निलंबित | Feat of Jhunjhunu doctors: Youth found alive after post mortem, three doctors including PMO suspended | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं के डॉक्टरों का कारनामा : पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ युवक, पीएमओ सहित तीन चिकित्सक निलंबित

मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। यह आज फिर सिद्ध हो गई। पहले मरीज का उपचार, फिर मृत माना। फ्रीज में रखा। फिर पोस्टमार्टम, फिर चिता पर लेटाया। शरीर में हलचल। फिर उसी बीडीके अस्पताल में उपचार।

झुंझुनूNov 22, 2024 / 01:38 am

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रात को मरीज का उपचार करते डॉक्टर।

राजस्थान के झुंझुनूं में जिंदा व्य​क्ति को एक डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे ने कागजों में पोस्टमार्टम कर दिया। संस्था वाले अंतिम संस्कार के लिए ले गए। चिता पर लेटाते ही उसकी सांसे फिर चलने लगी। यह अजीब वाकया गुरुवार को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में सामने आया। मामले में अस्पताल के पीएमओ सहित तीन चिकित्सकों को निलंबित किया गया है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने देर रात बीडीके के पीएमओ डॉ संदीप पचार, डॉ योगेश कुमार जाखड़ व डॉ नवनीत मील को निलम्बित कर दिया। डॉ जाखडमंड्रेला में कार्यरत है, लेकिन कार्यव्यवस्था के तहत उसे बीडीके में लगा रखा था। निलम्बन काल के दौरान डॉ पचार का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जैसलमेर, डॉ जाखड़ का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस बाडमेर व डॉ नवनीत मील का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जालौर किया गया है।

क्या डीप फ्रीज खराब था?

इस घटना के बाद यह भी सवाल यह उठ रहा है कि क्या डीप फ्रीज खराब था। वरना इतनी देर रखने के बाद बचना मुश्किल हो जाता है।

उसकी सांसे पूरी नहीं हुई थी

मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। यह आज फिर सिद्ध हो गई। पहले मरीज का उपचार, फिर मृत माना। फ्रीज में रखा। फिर पोस्टमार्टम, फिर चिता पर लेटाया। शरीर में हलचल। फिर उसी बीडीके अस्पताल में उपचार। अभी उसकी सांसे चल रही है। शायद ईश्वर की दी हुई सांसे पूरी नहीं हुई थी। उसकी उम्र अभी पूरी नहीं हुई थी।

रिपोर्ट में मौत का कारण भी लिखा

झुंझुनूं. बीडीके अस्पताल में जिंदा आदमी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. नवनीत ने बनाई थी। पत्रिका को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट नम्बर 223 के पहले पेज पर 1.50 मिनट पर मौत होना बताया गया है। वहीं नीेच की तरफ अंतिम कॉलम में रिमार्क ऑफ मेडिकल ऑफिसर में डॉक्टर की ओपीनियन लिखी हुई है। इसमें फेफडे फेल होना तथा सीओपीडी या टीबी की बीमारी से मौत होना बताया गया है। रिपोर्ट पर डॉ. नवनीत के हस्ताक्षर हैं व उसके नीचे मेडिकल ज्यूरिस्ट की सील भी लगी हुई है। इस बारे में डॉक्टरों का पक्ष लेना चाहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं के डॉक्टरों का कारनामा : पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ युवक, पीएमओ सहित तीन चिकित्सक निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो