Jhunjhunu News: बीकानेर- नीमराना 765 के वी विद्युत लाइन से प्रभावित किसानों ने सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना दिया। गुस्साए किसानों ने कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य गेट बंद करवा दिया। इसके बाद किसान मुख्य गेट पर रास्ता रोककर धरने पर बैठ किए।
किसान नेता कपिल ऐचरा ने कहा कि बिना इजाजत खङी की जा रही लाइन व टावर निर्माण से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। अनेक अफसर भी कम्पनी के दबाव में काम कर रहे हैं। इसे किसान बर्दास्त नहीं करेंगे। किसानों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे संबधित 9 सूत्री मांग न मानने तक कम्पनी के अधिकारियों को खेतों में नहीं घुसने की चेतावनी दी ।
किसानों की मांगों पर जिला कलक्टर ने चार दिन में कंपनी प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करवाने का आश्वासन दिया । सभा को फूलचंद ढेवा, फूलचंद बर्वर,रामचंद्र कुल्हरी, गिरधारीलाल महला, मदन सिंह यादव, सुमेर सिंह बुडानिया,राजेश बिजारणिया, मूलचंद खंरीटा, सुनिता साई पंवार,अरविंद गढ़वाल, रणधीर ओला, महेंद्र एचरा, विकास तोगङा सहित अनेक किसानों ने सम्बोधित किया।
सभा में किसानों ने कहा कि पेंशन की मांग करने आए बुजुर्ग किसान को गिरफ्तार करना गलत है। अपनी मांग कलक्टर से करना अपराध हो गया क्या?। किसान पहले भी कई जगह चक्कर लगा चुका, लेकिन झुंझुनूं के अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी।
शहर की खबरें:
Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान में यहां किसानों ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट रोका, अफसरों को दे दी ऐसी चेतावनी, मुआवजे की उठाई मांग