scriptRajasthan News : पहले ससुर से अवैध संबंध, फिर तांत्रिक से प्रेम; बाधक बनने पर बहू ने ससुर की करवा दी हत्या | Daughter-in-law got father-in-law murdered for becoming an obstacle in love affair in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan News : पहले ससुर से अवैध संबंध, फिर तांत्रिक से प्रेम; बाधक बनने पर बहू ने ससुर की करवा दी हत्या

Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले के भालोठ गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर की हत्या मामले में पुलिस ने सनीसनीखेज खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की बहू ने प्रेमी व उसके सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। फिर शूटर बुलाकर ससुर को मारवाई गोली।

झुंझुनूApr 12, 2024 / 08:36 pm

Suman Saurabh

daughter-in-law-got-father-in-law-murdered-for-becoming-an-obstacle-in-love-affair-in-jhunjhunu

पुलिस के साथ हत्या का आरोपी

झुंझुनूं। बहू ने पहले अपने ससुर के साथ अवैध संबंध बनाए, फिर एक तांत्रिक से प्रेम करने लगी। दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर ससुर की हत्या करवा दी। भालोठ गांव के रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम की हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात के 12 दिन बाद यह सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में आरोपी मृतक की पुत्रवधू, उसके प्रेमी तांत्रिक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 


एसएपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 31 मार्च की रात रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम जाट के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पड़ताल में भानाराम की पुत्रवधू मंजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि मंजू के करीब 25 साल से मृृतक भानाराम से अवैध संबंध थे। दस साल पहले मंजू की जान-पहचान निजामपुर निवासी और हरियाणा के नारनौल में रह रहे तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी जाट से कोटपुतली में हुई। दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बात का पता रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम को चल गया। इस पर वह पुत्रवधू मंजू को टोकने लग गया।

 


भानाराम के टोकने से खफा मंजू ने प्रेमी मानसिंह, उसके सहयोगी चचार्ची, ओबरा (औरंगाबाद ) निवासी जितेंद्र उर्फ विजेंद्रसिंह कांदुवास के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। उन्होंने दो शूटर अमित कुमार व छोटू को 31 मार्च की रात बुलाकर भानाराम की देसी कट्टे से गोली मरवाकर हत्या करा दी। पुलिस अब दोनों शूटरों को पकडऩे के लिए अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें

प्रेमिका की सगाई में पहुंचकर प्रेमी ने किया जमकर हंगामा, ब्लेड से खुद को किया लहूलुहान

 

योजना के अनुसार मानसिंह बिहार गया और वहां पर अपने सहयोगी जितेंद्र उर्फ विजेंद्र के माध्यम से दो शूटरों अमित कुमार व छोटू को देसी कट्टे के साथ भालोठ लेकर आ गया। दोनों शुटरों ने भानाराम की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने चार राज्यों में दबिश दी। मामले में गठित पुलिस टीम ने हरियाणा, यूपी, औरंगाबाद, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan News : पहले ससुर से अवैध संबंध, फिर तांत्रिक से प्रेम; बाधक बनने पर बहू ने ससुर की करवा दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो