scriptअमिताभ बच्चन की टीम में राजस्थान का ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर; जानिए कौन है वो? | cricketer from Rajasthan will play Amitabh Bachchan team famous for hitting long sixes | Patrika News
झुंझुनू

अमिताभ बच्चन की टीम में राजस्थान का ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर; जानिए कौन है वो?

Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले का क्रिकेट खिलाड़ी नए साल में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की टीम से खेलता नजर आएगा।

झुंझुनूDec 24, 2024 / 10:10 am

Alfiya Khan

cricketer nadeem
Cricketer Nadeem Dhanuri: झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले का क्रिकेट खिलाड़ी नए साल में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की टीम से खेलता नजर आएगा। धनूरी गांव के नदीम को पिछली बार अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर ने खरीदा था। उसमें नदीम के चौके -छक्कों से अमिताभ बच्चन का टीम प्रबंधन प्रभावित हुआ।
इस बार बीग बी ने अपनी टीम माझी मुम्बई के लिए खरीद लिया। अब नदीम बीग की टीम में खेलेंगे। महाराष्ट्र के ठाणे में 26 जनवरी से शुरू होनी वाली इंडीयन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का समापन 16 फरवरी को होगा। यह लीग महाराष्ट्र में काफी लोकप्रिय लीग है। इसका सीधा प्रसारण भी होता है। प्रमुख लोग इसे देखने जाते हैं। इस लीग के मैच दस-दस ओवर के होते हैं।
नदीम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। वे माझी मुम्बई की तरफ से ओपनर बल्लेबाजी की भूमिका निभा सकते हैं। लम्बे लम्बे छक्के लगाने के लिए मशहूर इस क्रिकेटर के चयन से जिले के खिलाड़ियों में खुशी व उत्साह का माहौल है। माझी मुम्बई की टीम नदीम को खेलने के लिए करीब सवा आठ लाख रुपए का भुगतान करेगी।
नदीम की टीम ने राजस्थान में हुए ग्रामीण ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन किया था। यह टीम राज्य स्तर पर भी खेलने गई थी। इसके अलावा नदीम भारत के अनेक राज्यों में प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून रहा है। कई जगह ट्रेनिंग भी ले चुके।

यह टीमें होंगी शामिल

●श्रीनगर के वीर
●केवीएन बेंगलुरु
●चेन्नई सिंघम
●माझी मुम्बई
●हैदराबाद
●कोलकाता टाइगर्स

यह भी पढ़ें

जहीर जैसे एक्‍शन वाली बॉलर सुशीला मीणा को एकेडमी से जोड़ेगा से राजस्थान रॉयल्स, खेल मंत्री राठौड़ ने वीड‍ियो कॉल पर की बात

Hindi News / Jhunjhunu / अमिताभ बच्चन की टीम में राजस्थान का ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर; जानिए कौन है वो?

ट्रेंडिंग वीडियो