scriptकार के आगे घोड़ी आई, बाल-बाल बचे सीएम के सलाहकार | Accident OF MLA From Nawalgarh And Advisor Of Chief Minister Rajkumar Sharma | Patrika News
झुंझुनू

कार के आगे घोड़ी आई, बाल-बाल बचे सीएम के सलाहकार

मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा की कार के आगे रविवार सुबह बागोरा बस स्टैंड पर अचानक घोड़ी आ गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, कार में सवार विधायक शर्मा और उनके पिता बाल-बाल बच गए।

झुंझुनूMar 20, 2023 / 10:36 am

Santosh Trivedi

car.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/उदयपुरवाटी (झुंझुनूं). मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा की कार के आगे रविवार सुबह बागोरा बस स्टैंड पर अचानक घोड़ी आ गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, कार में सवार विधायक शर्मा और उनके पिता बाल-बाल बच गए।

विधायक शर्मा रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने पिता रामनिवास शास्त्री के साथ जयपुर से लौट रहे थे। बागोरा बस स्टैंड पर पहुंचने पर कार के सामने अचानक एक घोड़ी आ गई। कार की घोड़ी से टक्कर हो गई। इस दौरान चालक ने सुझबूझ दिखाई। कार को तुरंत कंट्रोल किया, इससे बड़ा हादसा होने टल गया।

यह भी पढ़ें

एनएच 56 पर ट्रक ने लिया दो बाइक को चपेट में, एक की मौत 7 घायल

टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और घोड़ी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कार में सवार किसी के भी चोट नहीं आई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर एनयूएसआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, पार्षद शिवदयाल स्वामी, पार्षद माहिर खान सहित अन्य लोग मौके पहुंचे।

यह भी पढ़ें

किसान का दर्द छलनी कर देगा… बेटी की शादी का कर्ज चुकाने कर्ज लिया, उसी से खेती की, आंखों के सामने फसल खराब तो सुसाइड़ कर लिया



इस दौरान विधायक राजकुमार शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को बागोरा बस स्टैण्ड पर शीघ्र ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। हादसे में घायल घोड़ी का उचित उपचार देने की बात कही। जिसके बाद विधायक को उनके पिता के साथ दूसरी कार से घर पहुंचाया गया।

https://youtu.be/C3GWsPMiXnw

Hindi News / Jhunjhunu / कार के आगे घोड़ी आई, बाल-बाल बचे सीएम के सलाहकार

ट्रेंडिंग वीडियो