scriptगांजे से भरा कंटेनर फिल्मी स्टाइल में दौड़ा, डीएसपी ने फायरिंग कर पकड़ा | Patrika News
झुंझुनू

गांजे से भरा कंटेनर फिल्मी स्टाइल में दौड़ा, डीएसपी ने फायरिंग कर पकड़ा

अवैध गांजे से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर ना केवल पकड़ा। बल्कि कार्रवाई के लिए चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को फायरिंग तक करनी पड़ी।

झुंझुनूJan 20, 2025 / 05:03 pm

Kamlesh Sharma

Container
सूरजगढ़। अवैध गांजे से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर ना केवल पकड़ा। बल्कि कार्रवाई के लिए चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को फायरिंग तक करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार एजीटीएफ चिड़ावा को रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सीकर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर में अवैध रूप से गांजा लाया जा रहा है। जो हरियाणा की तरफ लेकर जाया जाएगा। जिस पर एजीटीएफ की टीम ने ओजटू बाइपास पर नाकाबंदी की। इसी दरमियान संदिग्ध कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रूकवाने का प्रयास किया। लेकिन कंटेनर चालक ने नाकाबंदी तोड़ते हुए फिल्मी स्टाइल में कंटेनर को भगा लिया। कंटेनर चिड़ावा कस्बे की संकरी गलियों, बाजार में फिल्मी स्टाइल में दौड़ा।

संबंधित खबरें

जिसके पीछे पहले एजीटीएफ की टीम, इसके बाद चिड़ावा पुलिस लग गई। चालक ने कंटेनर को फिल्मी स्टाइल में दौड़कर सूरजगढ़ की तरफ ले गया। जहां पर सूरजगढ़ पुलिस ने सूचना पर टोल बूथ पर पिकअप, ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों के सहयोग से नाकाबंदी कर दी थी। लेकिन कंटेनर चालक ने स्यालू के पास ही कच्चा रास्ता पकड़ लिया। जो रघुनाथपुरा होते हुए सूरजगढ़ पावर हाउस के सामने से होकर कस्बे में घुस गया। यहां पर भी पुलिस और लोग इस कंटेनर के पीछे हो लिए।
यह भी पढ़ें

हिस्ट्रीशीटर ने मृतक के परिवार और शराब ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी

कंटेनर चालक ने टैंपों और बाइक को मारी टक्कर

इसी दरमियान बुहाना रोड फाटक के पास इस कंटेनर चालक ने पहले एक टैंपों को और बाद में एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद जाखोद व कासनी होते हुए मैदाराम की ढाणी की तरफ भाग गया। तब तक इस कंटेनर के पीछे चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल, चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर, सूरजगढ़ एसएचओ हेमराज मीणा और एजीटीएफ की टीम लग गई थी। कासनी-मैदाराम की ढाणी के पास ग्रामीणों की मदद से सड़क पर ही एक ट्रैक्टर लगाकर नाकाबंदी की गई।

डीएसपी ने कंटेनर के टायर पर किए फायर

सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचकर चालक कंटेनर को भगाने की कोशिश की। इस दौरान बार-बार पुलिस द्वारा चालक को चेताया गया कि वह वाहन को रोक ले। लेकिन जब वहीं माना तो डीएसपी विकास धींधवाल ने कंटेनर के टायर पर फायर किए। जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। वहीं कंटेनर को जब्त कर लिया। मौके पर एएसपी फूलचंद मीणा पहुंचे। देर रात तक जेसीबी की सहायता से कंटेनर को खेत में से निकाल कर कंटेनर की जांच की गई। जिसमें लाखों रुपए की कीमत का भारी मात्रा में गांजा मिला है। पकड़ा गया चालक हरियाणा के झोझू थाना इलाके के नौरंगाबास जाटान निवासी सुभाष पुत्र अमरजीत जाट है।

घायल को पहुंचाया अस्पताल

इधर, कंटेनर की टक्कर से जाखोद बाइपास से एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे जीवन ज्योति रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाया। घायल कस्बे के वार्ड नंबर नौ निवासी 42 वर्षीय महेश पुत्र भोजाराम है। जो फिल्मी स्टाइल में दौड़ रहे कंटेनर की चपेट में आ गया और घायल हो गया।

कंटेनर में गाय होने की थी सूचना

फिल्मी स्टाइल में जब कंटेनर को दौड़ाकर सूरजगढ़ की तरफ आया तो लोगों को कंटेनर में गाय होने की सूचना मिली जिस पर सूरजगढ़ शहर से ही लोगों व गोरक्षकों सहित ग्रामीणों ने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। आम लोगों ने भी जगह-जगह अपनी तरफ से नाकाबंदी भी की। लेकिन कंटेनर चालक हाथ नहीं आया और मेदाराम की ढाणी व कासनी की ढाणी के पास अनियंत्रित होकर खेत में कैंटोनमेंट घुस गया। जिसके बाद पुलिस ने धर-दबोचा। आम लोगों की मांग पर पुलिस ने कंटेनर खोलकर दिखाया और तसल्ली के बाद लोग वापस गए।

बॉक्स में भरा हुआ था गांजा

जानकारी के अनुसार कंटेनर में एक खुफिया बॉक्स बनाया गया था। जिसमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने देर रात को मौका स्थल पर ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ गांजे की तुलाई की। वहीं पूरे कंटेनर की जांच की। बताया जा रहा है कि कराीब 200 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपए है।

एनडीपीएस में फरार आरोपी ही चालक निकला

इस मामले में हरियाणा के झोझू थाना इलाके के नौरंगाबास जाटान निवासी सुभाष पुत्र अमरजीत जाट को गिरफ्तार किया गया है। जो हरियाणा में एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी है।

Hindi News / Jhunjhunu / गांजे से भरा कंटेनर फिल्मी स्टाइल में दौड़ा, डीएसपी ने फायरिंग कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो