वस्त्र दान कार्यक्रम का लगा है पोस्टर दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक पोस्टर वायरल हो रही है जिस पर सबसे ऊपर लिखा है – ‘ महिलाओं के सम्मान में हिन्दू युवा वाहिनी मैदान में।’ उसके नीचे लिखा है – ‘ नव वर्ष, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘ पोस्टर में एक जनवरी को वस्त्र दान कार्यक्रम के बारे में लिखा गया है और इसमें मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह लोधी को बताया गया है। इस वायरल हो रहे पोस्टर पर एक ओर अनुपमा सिंह लोधी की तस्वीर है तो दूसरी ओर
चिरगांव थाना प्रभारी रूप
कृष्ण त्रिपाठी की।
थाना प्रभारी ने दी मामले पर सफाई इस वायरल पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ , स्थानीय सांसद
उमा भारती , बबीना विधायक राजीव सिंह
पारीछा , गरौठा विधायक जवाहर सिंह की तस्वीरें भी लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को कुछ लोगों ने झांसी रेंज के डीआईजी को ट्वीट कर दिया। इस पर डीआईजी ने झांसी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पोस्टर के आधार पर थाना प्रभारी के हिन्दू युवा वाहिनी के पोस्टर पर तस्वीर लगवाने की आलोचना की है तो खुद थाना प्रभारी ने ऐसे किसी पोस्टर के कहीं भी लगे होने का खंडन किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह का कोई भी पोस्टर कहीं नहीं लगाया गया है।