scriptहिन्दू युवा वाहिनी के पोस्टर पर थानेदार की तस्वीर, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश | viral pix of sub inspector on hindu yuva vahini poster in jhansi | Patrika News
झांसी

हिन्दू युवा वाहिनी के पोस्टर पर थानेदार की तस्वीर, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश

जनपद में हिन्दू युवा वाहिनी की एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक थाना प्रभारी की तस्वीर और उनका नाम अंकित है।

झांसीDec 31, 2017 / 03:14 pm

Laxmi Narayan

jhansi
झांसी. जनपद में हिन्दू युवा वाहिनी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक थाना प्रभारी की तस्वीर और उनका नाम अंकित है। पोस्टर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की भी तस्वीरें लगी हैं। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झांसी रेंज के डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं जबकि थाना प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में इस तरह का कोई पोस्टर नहीं लगाया गया है और न ही उनसे किसी ने सहमति ली है।
वस्त्र दान कार्यक्रम का लगा है पोस्टर

दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक पोस्टर वायरल हो रही है जिस पर सबसे ऊपर लिखा है – ‘ महिलाओं के सम्मान में हिन्दू युवा वाहिनी मैदान में।’ उसके नीचे लिखा है – ‘ नव वर्ष, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘ पोस्टर में एक जनवरी को वस्त्र दान कार्यक्रम के बारे में लिखा गया है और इसमें मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह लोधी को बताया गया है। इस वायरल हो रहे पोस्टर पर एक ओर अनुपमा सिंह लोधी की तस्वीर है तो दूसरी ओर चिरगांव थाना प्रभारी रूप कृष्ण त्रिपाठी की।
थाना प्रभारी ने दी मामले पर सफाई

इस वायरल पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , स्थानीय सांसद उमा भारती , बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा , गरौठा विधायक जवाहर सिंह की तस्वीरें भी लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को कुछ लोगों ने झांसी रेंज के डीआईजी को ट्वीट कर दिया। इस पर डीआईजी ने झांसी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पोस्टर के आधार पर थाना प्रभारी के हिन्दू युवा वाहिनी के पोस्टर पर तस्वीर लगवाने की आलोचना की है तो खुद थाना प्रभारी ने ऐसे किसी पोस्टर के कहीं भी लगे होने का खंडन किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह का कोई भी पोस्टर कहीं नहीं लगाया गया है।

Hindi News / Jhansi / हिन्दू युवा वाहिनी के पोस्टर पर थानेदार की तस्वीर, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो