निकाय चुनाव के पहले चरण में आज झांसी में भी वोट डाले जा रहे हैं। शहर के सीपरी बाजार में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में घनश्याम बाबू मिश्रा वोट देने पहुंचे। दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हैं और सुन भी नहीं पाते हैं। पत्रिका उत्तर प्रदेश के कैमरे पर बोले सब चोर हैं, फिर भी मैं वोट डालने चला आया। कैंडिडेट को खरीखोटी सुनाने वाले घनश्याम के रेलवे में कर्मचारी रहते एक्सीडेंट में दोनों पर कट गए थे।
वोट देने आए बुजुर्ग ने सरकार को सुनाई खरीखोटी घनश्याम मिश्रा ने कहा, हमें कोई संदेश किसी को नहीं देना है। उन्होंने सभी पार्टियों को चोर बताया। साथ में कहा हमने मानवता के नाते वोट दिया है। जबकि हमारे इलाके में कोई काम नहीं हुआ है। घनश्याम मिश्रा ने सरकार पर अपना सारा गुस्सा निकाला। उन्होंने आगे कहा, इतने साल हो गए इस सरकार को अभी तक हमारे इलाके में हेंडपंप तक नहीं लगा इसलिए ऐसे वोट देने से क्या फायदा।
आज यानी गुरुवार को निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद दूसरे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजों का ऐलान होगा। कई लोग जो मतदान करने आ रहे हैं। उन सभी की सरकार ने अलग ही अपेक्षाएं है।
Hindi News / Jhansi / UP Nikay Chunav: दोनों पैर नहीं, सुन भी नहीं पाते फिर भी वोट डालने पहुंचे, कैंडिडेट को सुनाई खरीखोटी