झांसी

संतुलन बिगड़ने से सरिया लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, 3 की मौत

झांसी के मऊरानीपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। फसल बेचकर ट्रैक्टर-ट्राली पर सरिया लादकर ले जा रहे थे। संतुलन बिगड़ने से पलट गया। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर।

झांसीJan 06, 2024 / 05:54 am

Ramnaresh Yadav

झांसी सड़क हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन।

झांसी के मऊरानीपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। घटना सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुई। तीनों मृतक मप्र के टीकमगढ़ के रहने वाले थे और शुक्रवार की सुबह मऊरानीपुर मूंगफली बेचने आये थे। शाम को ट्रैक्टर- ट्रॉली में सरिया लेकर वापस गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्रॉली में फंसे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एमपी के टीकमगढ़ के बमोरी थाना के कुढयाला गांव निवासी रामबख्श (40) पुत्र मन्तू अहिरवार, लखनलाल उर्फ गब्बू (30) पुत्र गनेशी लाल अहिरवार, पुष्पेंद्र (26) पुत्र राजू अहिरवार शुक्रवार को सुबह गांव से मऊरानीपुर मंडी में मूंगफली बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से आये थे।

सरिया लादकर ले जा रहे थे घर

मूंगफली बेचने के बाद सभी लोगों ने दिनभर मऊरानीपुर में खरीदारी की। शाम को इन्होंने मऊरानीपुर से सरिया खरीदकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादा। इसके बाद शुक्रवार की रात यह लोग वापस घर की ओर चल दिये। रात लगभग 11 बजे जब सभी मऊरानीपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर-टीकमगढ़ मार्ग पर उप्र-सीमा के बॉर्डर पर बन रहे प्रवेश द्वार के पास पहुंचे, तभी संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच रास्ते में पलट गयी। जिसके नीचे तीनों आकर दब गये। राहगीरों की सूचना पर मऊरानीपुर थाने से पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंचा। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे तीनों लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Jhansi / संतुलन बिगड़ने से सरिया लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, 3 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.