scriptझांसी-बीना रेल लाइन का बदला रास्ता, अब लंबा होगा सफर | Patrika News
झांसी

झांसी-बीना रेल लाइन का बदला रास्ता, अब लंबा होगा सफर

ललितपुर से बीना के बीच बन रही तीसरी रेल लाइन का रास्ता बदल दिया जाएगा। पुरातत्व विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण यह बदलाव किया जा रहा है। अब 3 किलोमीटर का सफर और लंबा होगा।

झांसीJun 21, 2024 / 08:37 am

Ramnaresh Yadav

झांसी-बीना रेल लाइन का बदला रास्ता, अब लंबा होगा सफर

ललितपुर से बीना के बीच बन रही तीसरी रेल लाइन का रास्ता बदल दिया गया है।

ललितपुर से बीना के बीच बन रही तीसरी रेल लाइन का रास्ता बदल दिया जाएगा। पुरातत्व विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण यह बदलाव किया जा रहा है। अब 3 किलोमीटर का सफर और लंबा होगा।

बीना-धौर्रा ट्रैक पर चांदपुर जहाजपुर में तीसरी लाइन का सर्वे शुरू

बीना से धौर्रा रेल मार्ग पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ललितपुर से बीना रूट पर काम लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन धौर्रा क्षेत्र के चांदपुर-जहाजपुर से होकर गुजरने वाली 3 किलोमीटर लाइन पुरातत्व विभाग के अधीन है। एनओसी नहीं मिलने के कारण काम रुका हुआ था।

नए रास्ते से गुजरेगी रेल लाइन

अब इस सेक्शन में 3 किलोमीटर पर नए तरीके से रेल लाइन डाली जाएगी। लाइन को घुमा कर डाला जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना

जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं, “चांदपुर-जहाजपुर के बीच नयी रेल लाइन डालने के लिए सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे के बाद भूमि की आवश्यकता का आकलन होगा। इसके बाद अधिग्रहण के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 किलोमीटर नई रेल लाइन डाली जाएगी।” 

Hindi News / Jhansi / झांसी-बीना रेल लाइन का बदला रास्ता, अब लंबा होगा सफर

ट्रेंडिंग वीडियो