एक लाख फिरौती का भेजा मैसेज बीते दिनों एक महिला अपने बेटे की किडनैपिंग का मामला लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। उसने प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बेटे मातादीन की किडनैपिंग हो चुकी है। बदमाश उससे फिरौती के 1 लाख रुपए मांग रहे हैं। फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस के हाथ लगा मातादीन वृद्ध महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में टीम गठित कर मातादीन की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मातादीन को झांसी-ललितपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। वो दिल्ली भागने की फिराक में था।
मामी की वजह से भांजे ने शादी नहीं की पुलिस गिरफ्त में आए मातादीन ने पूरी कहानी का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि वो अपनी मामी से बहुत प्यार करता है। उसका और मामी का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था। मातादीन के मुताबिक, मामी का उससे मन भर गया और पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगी। दोनों में लड़ाई झगड़े शुरू हो गए।