scriptचुनावी रंजिश में पूर्व उपसभापति ने पहले पीटा, फिर किया फायर, बाद में मांगे 50 हजार रुपए | The bullying of the former Deputy Chairman in Jhansi | Patrika News
झांसी

चुनावी रंजिश में पूर्व उपसभापति ने पहले पीटा, फिर किया फायर, बाद में मांगे 50 हजार रुपए

Jhansi News : झांसी में BJP से बागी प्रत्याशी पूर्व उप सभापति (पूर्व पार्षद) अनिल सोनी की गुंडई आई सामने। चुनावी रंजिश में पहली की पिटाई। उसके बाद झोंक दिया फायर। पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

झांसीMay 06, 2023 / 11:31 am

Ramnaresh Yadav

a5

पूर्व उपसभापति अनिल सोनी की फाइल फोटो।

Jhansi News : झांसी में बागी प्रत्याशी अनिल सोनी की गुंडई सामने आई है। नगर निकाय चुनाव की वोटिंग समाप्त हुए चंद घंटे ही गुजरे थे कि चुनावी रंजिश में मारपीट शुरू हो गई। भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अपने साथ मारपीट करने व तमंचे से फायर कर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी और उसके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला झारखड़िया निवासी गौरव त्रिवेदी ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 4 मई को वह अपने वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर मौजूद था। इसी दौरान उसके पिता का फोन आया। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सोनी बार- बार फोन करके बम फेंकने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर गौरव अपने घर की ओर चल दिया। रास्ते में घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने उस पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया।

तमंचे से किया फायर

गौरव का आरोप है कि विपक्षियों ने उसकी मारपीट की और तमंचे से हवाई फायर भी किया। इसके बाद उसके हाथ में वह तमंचा पकड़ाते हुए वीडियो बना लिया और कहा कि उसे झूठे मामले में फंसवा देंगे। साथ ही 50 हजार रुपए की मांग और जेब में कारतूस डाल दिए। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस उसे लेकर थाने आ गई और उपचार कराया।

अवैध कारोबार में लिप्त

आगे गौरव का आरोप लगाते हैं कि रात में ही विपक्षी अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचा और पहले तो राजीनामा करने का दबाव बनाया। जब वह नहीं माना तो उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाने लगा। गौरव ने बताया कि विपक्षी अवैध कारोबार में लिप्त है और उसके पास मिला तमंचा इसका सबूत है। बताते चलें कि झांसी में हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। वो वीडियो अनिल सोनी का था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोहल्ला झारखड़िया निवासी अनिल सोनी, अखिलेश उर्फ छुट्टू, प्रेम नारायण उर्फ रज्ज सोनी, शानू, ईशू सोनी, शरद सोनी, दिलीप सोनी एवं नरसिंह राव टौरिया निवासी राजा श्रीवास व मुकेश श्रीवास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी पूर्व उप सभापति नगर निगम अनिल सोनी, प्रेम नारायण सोनी और राहुल श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है।

Hindi News / Jhansi / चुनावी रंजिश में पूर्व उपसभापति ने पहले पीटा, फिर किया फायर, बाद में मांगे 50 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो