झांसी

UP Flood News: बेतवा के उफान में आई कमी, राजघाट डैम से पानी की निकासी हुई आधी

UP Flood News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने झांसी में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे। लेकिन रविवार को पानी का बहाव कम हो गया है। आने वाले दिनों में फिर से नदी उफान भर सकती है।

झांसीJul 17, 2023 / 06:46 am

Ramnaresh Yadav

बेतवा नदी के उफान में आई कमी राजघाट डैम से आधा निकला पानी।

UP Flood News: बेतवा में आए पानी के उफान पहले से कम हो गया है। मध्य प्रदेश में हुई बारिश के बाद राजघाट डैम से जो बीते रोज 78 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। बारिश थमने के बाद पानी की निकासी को अब 34 हजार क्यूसेक कर दिया है। राजघाट के बाद पानी माताटीला डैम में आता है, इसके बाद सुकुवां दुकुवां बांध से होते हुए बेतवा नदी से पारीछा डैम के बाद नदी में छोड़ दिया जाता है। राजघाट से पानी की निकासी कम होने से बेतवा नदी में आया उफान कम हो गया है।
पानी पर प्रशासन की नजर

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद में बेतवा नदी के बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदियां उफान पर है। इसीलिए ग्रामीण किसी भी | दशा में नदी के मध्य टापू पर न जाएं और न ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और लोगों को भी सुरक्षित रहने में मदद की अपील की है।
जिम्मेदार रहेंगे सतर्क

ऐसे गांव, जो नदी किनारे है और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं, वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। इन गांवों में गोताखोर तथा नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि वक्त रहते लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश और माताटीला से छोड़े गए पानी के दृष्टिगत यदि कोई समस्या हो, तो तत्काल कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केन्द्र के कंट्रोल रूम के दूरभाष फोन नम्बर 0510- 2371199 व 2371100 पर तत्काल सूचना दें।

Hindi News / Jhansi / UP Flood News: बेतवा के उफान में आई कमी, राजघाट डैम से पानी की निकासी हुई आधी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.