झांसी

झांसी में हड़कंप: जेडीए का अवैध बेसमेंटों पर वार, दिल्ली हादसे की छाया

Jhansi News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए दर्दनाक हादसे ने झांसी में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के बाद, झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शहर में अवैध बेसमेंटों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीए की टीमों ने बृहस्पतिवार से शहर के उन सभी भवनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जहां बेसमेंट का इस्तेमाल अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।

झांसीAug 01, 2024 / 03:52 pm

Ramnaresh Yadav

झांसी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई: अवैध बेसमेंट सीलिंग अभियान शुरू

Jhansi News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद, झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अवैध बेसमेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। जेडीए सचिव उपमा पांडेय ने बताया कि शहर में 170 से अधिक भवनों में अवैध रूप से बेसमेंट का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। इनमें मॉल, होटल, रेस्तरां, दुकानें और नर्सिंग होम शामिल हैं।

शुक्रवार से शुरू होगी कार्रवाई

जेडीए की टीमों ने इन भवनों को चिह्नित कर लिया है और शुक्रवार से पुलिस बल के साथ मिलकर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जेडीए सचिव ने कहा कि जिन भवनों में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

डीएम ने दिए सख्त निर्देश

झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जेडीए सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे मानचित्र के अनुसार सभी भवनों में बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भवन में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए नहीं किया जा रहा है, तो तुरंत सीलिंग की कार्रवाई की जाए।

क्यों जरूरी है यह कार्रवाई?

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने अवैध बेसमेंटों के खतरों को उजागर किया है। ऐसे बेसमेंट अक्सर अग्निशमन नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिससे आग लगने की स्थिति में जान-माल का नुकसान होने का खतरा रहता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / झांसी में हड़कंप: जेडीए का अवैध बेसमेंटों पर वार, दिल्ली हादसे की छाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.