scriptJhansi Hospital Fire: चार सदस्यीय समिति करेगी झांसी हादसे के मामले की जांच, ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश  | Jhansi Hospital Fire: Four-member committee will investigate Jhansi accident case, Brajesh Pathak gave order | Patrika News
झांसी

Jhansi Hospital Fire: चार सदस्यीय समिति करेगी झांसी हादसे के मामले की जांच, ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश 

Jhansi Hospital Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने मामले के जांच का आदेश दिया है। 

झांसीNov 17, 2024 / 10:15 am

Nishant Kumar

Jhansi Hospital Fire

Jhansi Hospital Fire

Jhansi Hospital Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में शुक्रवार रात आग लगने के बाद 10 नवजात की मौत हो गई थी। मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की अध्यक्षता में समिति तीन बिंदुओं पर जांच करेगी। 

ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जांच का आदेश दिया। उन्होंने समिति को सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

झांसी डीएम ने की मामले की पुष्टि 

झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उस समय एनआईसीयू में 49 नवजात भर्ती थे, जिनकी पुष्टि फोन कॉल और नर्सिंग स्टाफ से जांच के बाद की गई है। उनमें से 38 सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं सात शवों की पहचान करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, तीन नवजात शवों की शिनाख्त की जा रही है। इसके अलावा एक अन्य नवजात की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें

Jhansi Hospital Fire: झांसी हादसे के शिकार परिजनों को मिलेगी तत्काल आर्थिक सहायता, मौके पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री

जिलाधिकारी ने क्या कहा ? 

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा, “परिजनों ने सात नवजात की शिनाख्त की है और बाकी तीन के लिए प्रक्रिया चल रही है। अधिकतर बच्चों में जलने के निशान नहीं है और उनकी स्थिति ठीक है। यहां जितने भी बच्चे आते हैं, वह बहुत ही गंभीर होने पर लाए जाते थे। फिलहाल तीन बच्चे ऐसे हैं, जिनकी स्थिति गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही मालूम चली है। आगे की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।”

Hindi News / Jhansi / Jhansi Hospital Fire: चार सदस्यीय समिति करेगी झांसी हादसे के मामले की जांच, ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश 

ट्रेंडिंग वीडियो