चौराहे का डायामीटर मानक के अनुरूप नहीं है इसका ट्रायल करने के लिए फिलहाल अस्थाई डिवाइडर लगाए गए हैं। यह परखा जा रहा है कि चौराहा को कितना चौड़ा किया जा सके, ताकि यातायात बिना रुके आसानी से चलता रहा। इसके लिए इस चौराहा पर नगर निगम के कंट्रोल कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता एंजि. राहुल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में इलाइट चौराहा का डायामीटर मानक के अनुरूप नहीं हैं। इसकी परिधि को बढ़ाया जाएगा। साथ ही पांच तरफ की सड़क पर आइलैण्ड बनाए जाएंगे, ताकि वाहन सीधे 90 डिग्री के कोण पर मूवमेंट न करके थोड़ा मोड़ के रूप में चलेंगे, जिससे वाहन को मुड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पीछे आने वाले वाहन की रफ्तार भी धीमी हो जाएगी।
नई व्यवस्था का होगा ट्रायल उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्थाई तौर पर नई व्यवस्था का ट्रायल किया जा रहा है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इलाइट चौराहा पर नई व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात का जिस समय ज्यादा दबाव रहता है। अगर उस समय ट्रैफिक लाइट की जरूरत महसूस की जाएगी तो उसका सहारा लिया जाएगा।