script‘भाजपा शासन में कई व्यवस्थाओं को नए आयाम, रिश्वतखोरी पर लगाम लगी’ | BJP state general secretary Salil Vishnoi praises central government in Jhansi UP Hindi News | Patrika News
झांसी

‘भाजपा शासन में कई व्यवस्थाओं को नए आयाम, रिश्वतखोरी पर लगाम लगी’

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद के पूर्व सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने की।

झांसीAug 14, 2017 / 07:54 am

नितिन श्रीवास्तव

BJP state general secretary Salil Vishnoi praises central government in Jhansi UP Hindi News

‘भाजपा शासन में कई व्यवस्थाओं को नए आयाम, रिश्वतखोरी पर लगाम लगी’

झांसी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सलिल विशनोई ने कहा कि भाजपा शासन में कई व्यवस्थाओं को बदलकर नए आयाम दिए गए हैं। रिश्वतखोरी पर लगाम लग गई है, अब लोगों को बिना रिश्वत सरकारी सुविधाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं, अब लोग अंगूठा लगाकर राशन ले सकते हैं। आपके खाते में सब्सिडी अपने आप आ जाती है। वह यहां सेवा सहयोगी संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद के पूर्व सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने की।
समूचे विश्व में बढ़ाया देश का गौरव

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर यहां एक होटल में आयोजित सेवा सहयोगी संगम में मुख्य अतिथि ने विभिन्न संस्थाओं के संचालकों को बताया कि केन्द्र सरकार ने भारतीय परंपरा को कायम रखते हुए योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जाने के लिए छोटा कार्य नहीं किया, बल्कि समूचे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह ने कहा कि अब जाति धर्म की राजनीति खत्म हो चुकी है, जिससे प्रदेश की कई पार्टियां समापन की ओर हैं। उन्होंने बसपा के सर्वजन सुखाय, सर्वजन सुखाय के नारे की हवा निकालते हुए कहा कि जनता ने उसे सबक सिखाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यही उद्देश्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी होता है। इस दौरान सामाजिक संस्थाओं के संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों को शाल एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में संयोजक लालता प्रसाद, जिला विस्तारक धीरेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, रामतीर्थ सिंघल, पवन गौतम, करूणेश बाजपेई, दिनेश परिहार, रिंकू दीक्षित, शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली, अमर सिद्ध, रोहित, श्रीमती प्रमोद राजपूत, अशोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिनेंद्र जैन ने किया।

Hindi News / Jhansi / ‘भाजपा शासन में कई व्यवस्थाओं को नए आयाम, रिश्वतखोरी पर लगाम लगी’

ट्रेंडिंग वीडियो