scriptAtiq Ahmed Son Asad: अखिलेश यादव ने कहा- ये झूठा एनकाउंटर, बीजेपी भरोसे के लायक नहीं | Atiq Ahmed Son Asad encounter in jhansi akhilesh yadav tweet this fake | Patrika News
झांसी

Atiq Ahmed Son Asad: अखिलेश यादव ने कहा- ये झूठा एनकाउंटर, बीजेपी भरोसे के लायक नहीं

अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।

झांसीApr 13, 2023 / 04:03 pm

Priyanka Dagar

akhilesh_yadav.jpg
अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी STF ने मार ‌गिराया। उसे और उसके साथी गुलाम का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हुआ। अखिलेश यादव ने इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा- ये एक झूठा एनकाउंटर है।
अखिलेश यादव ने एनकाउंटर का बताया झूठा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।”
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1646448267499020288?ref_src=twsrc%5Etfw
हमने जीरो टॉलरेंस नीति के खिलाफ अभियान चलाया
वहीं यूपी एसटीएफ द्वारा किए गए इस एनकाउंटर पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम ऐसे माफियों और दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अभियान छेड़ रखा है।
जिसके सार्थक परिणाम आए हैं। 24 फरवरी को एक बड़ी घटना प्रयागराजद के घूमनगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई। जिसमें एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या की गई, जिसमें हमारे दो बहादुर साथी जो उस गवाह की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे, शहीद हुए थे।
सीएम योगी ने की एसटीएफ और DGP की तारीफ की
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उस समय से उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीमों को गठन किया और समय समय पर कार्रवाई भी हुई. इस घटना के संबंध में जो पांच लोग पहचाने गए थे उन पर पांच पांच लाख रुपये ईनाम घोषित हुए थे।
इनमें अरमान, असद, गुड्डू और साबिर शामिल थे. इधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एनकाउंटर के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. सीएम योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की।

Hindi News / Jhansi / Atiq Ahmed Son Asad: अखिलेश यादव ने कहा- ये झूठा एनकाउंटर, बीजेपी भरोसे के लायक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो