ये है पूरा मामला शुक्रवार को समता एक्सप्रेस (12807) अपने निर्धारित समय 11.32 बजे के स्थान पर अपराह्न 12.5 बजे पहुंची थी। ट्रेन जब गन्तव्य के लिए रवाना हो गई और दतिया- सोनागिर स्टेशन के बीच चल रही थी, तभी 12.45 बजे किलोमीटर संख्या 1156/14 के पास ट्रेन के इंजन से कोई बड़ी चट्टान टकरा गई। पत्थर टकराने की आवाज आते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद पत्थर हटाकर ट्रेन को अपराह्न 1.13 बजे 10 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से सोनागिर पहुंचाया गया। इस दौरान ट्रेन 55 मिनट लेट हुई। वहीं, सोनागिर पहुंचने पर रेल अधिकारी और कर्मियों ने ट्रेन की जांच की तो पता चला कि इंजन के पहले और तीसरे पहिए का लोहा चट्टान टकराने से मुड़ गया है, जिसके चलते लोको फेल हो गया।
एक घंटे प्रभावित रहा रेल मार्ग काफी देर तक चली इंजन की मरम्मत के बाद ट्रेन को अपराह्न 3.27 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दुर्घटना के चलते झांसी-दिल्ली रेल मार्ग एक घंटा की देरी तक अवरुद्ध रहा। इस कारण कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12641) 1.15 घण्टा, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (18237) एक घंटा, मद्रास-जम्मू तवी कटरा एक्सप्रेस (16031) 50 मिनट और खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी (19665) 50 मिनट तक प्रभावित रहीं। इसके अलावा दिल्ली को जाने वाली आधा दर्जन मालगाड़ी भी इस घटना के चलते प्रभावित हुई हैं।