scriptझालावाड़: रोड रोलर उतारते क्रेन का एक्सल टूटा, दबने से युवक की मौत, बाइक जली | youth died in road roller accident in Akleera Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़: रोड रोलर उतारते क्रेन का एक्सल टूटा, दबने से युवक की मौत, बाइक जली

झालावाड़ जिले के अकलेरा नगर में एनएच-52 पर शुक्रवार दोपहर में दुर्गा मंदिर के पास ट्रक में लदे रोड रोलर को क्रेन से उतारते समय हादसे में युवक की मौत हो गई।

झालावाड़Dec 13, 2024 / 06:08 pm

Kamlesh Sharma

jhalawar accident
अकलेरा। झालावाड़ जिले के अकलेरा नगर में एनएच-52 पर शुक्रवार दोपहर में दुर्गा मंदिर के पास ट्रक में लदे रोड रोलर को क्रेन से उतारते समय हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा क्रेन का एक्सल टूटने से हुआ। इस दौरान क्रेन युवक पर गिर गई और दबने से उसकी मौत हो गई। वहीं बिजली लाइन के तार टूट गए और एक बाइक जल गई।
पुलिस के अनुसार मृतक मध्यप्रदेश के सिरोंज के पास गांव मनाखेड़ी निवासी इदरीस (35) पुत्र हलीम खान है। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी तथा पोस्टमार्टम करा शव उसके गांव भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय अकलेरा में मिस्त्री की दुकान पर काम करने वाला युवक इदरीस मोहम्मद क्रेन के पास खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था। रोड रोलर उतार रही क्रेन का अचानक एक्सल टूट गया।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

ऐसे में क्रेन झटके से गिर गई और इदरीस उसके नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। क्रेन अकलेरा के पास किसी गांव की है। पुलिस ने मृतक दुकानदार के मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़: रोड रोलर उतारते क्रेन का एक्सल टूटा, दबने से युवक की मौत, बाइक जली

ट्रेंडिंग वीडियो