झालावाड़ दहीखेड़ा निवासी शिवानी यादव ने बताया कि परिजन ने करीब एक साल पहले उसकी अजमेर श्रीनगर निवासी अर्जुन यादव से सगाई की। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। बातचीत में प्रेम बढ़ता चला गया, लेकिन अचानक परिजन ने शादी से इनकार कर सगाई तोड़ दी। उसने परिजन को दिल की बात बताई, लेकिन परिजन को रिश्ता पसंद नहीं आया। उसने अर्जुन से विवाह करने का निर्णय किया। वह बिना कोई समान और नकदी जेवर लिए अजमेर आ गई। उसने 10 मई को अर्जुन से रामगंज में वैदिक रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। वह उसके साथ रह रही है।
शिवानी ने बताया कि उसने 19 मई को माता-पिता से बात कर सबकुछ बता दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने झालावाड के पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। उसे अंदेशा है कि झालावाड़ पुलिस उसे, उसके पति अर्जुन व ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में उसे व पति को पीहर पक्ष से जानमाल का खतरा है। उसकी शिकायत को इकबालिया बयान मानते हुए झालावाड़ में दर्ज गुमशुदगी निरस्त की जाए।