दोनों बाइक में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। मृतकों में समराई निवासी अर्जुन भील (20) पुत्र जानकीलाल व पितमपुरा इंदौर निवासी नवीन सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी को एम्बुलेंस से झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
झालावाड़. जिले के भवानीमंडी रोड पर शुक्रवार शाम को दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे गरनावद व पिपलिया के बीच में दो बाइक की भिड़ंत हुई। दोनों बाइक में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। मृतकों में समराई निवासी अर्जुन भील (20) पुत्र जानकीलाल व पितमपुरा इंदौर निवासी नवीन सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी को एम्बुलेंस से झालावाड़एसआरजी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना में समराई निवासी कन्हैयालाल (16) पुत्र राजाराम, अभिषेक (16) पुत्र ज्ञानचन्द पाटीदार, रामगोपाल (20) पुत्र रामसिंह भील गंभीर घायल हो गए। इनका उपचार चल रहा है।