झालावाड़.राष्ट्रीय सफाई आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार गुरुवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही। गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारिय के समय पर मौजूद नहीं होने व बैठक का प्रॉटोकाल फॉलो नहीं करने पर नाराज हो गई। एक बार तो अधिकारी भी चले गए। बैठक सर्किट में किए जाने पर पंवार नाराज हो गई और बोली की यहां अधिकारियों के साथ बैठक जैसी फिलिंग नहीं आ रही है। बैठक अन्य हॉल में रखो। उसके बाद बैठक जिला परिषद के मिटिंग हाल में आयोजित की गई। जहां अधिकारियों से पंवार ने चर्चा की। सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई आयोग सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए काम करता है। इसके लिए देश के सभी राज्यो में जाता है। उसी कड़ी में झालावाड़ में कर्मचारियों की समस्याएं जानकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
आज चर्चा करेंगे कि कर्मचारियों आर्थिक व सामाजिक स्थिति कैसी है, उनका पुर्नवास कैसे किया जा सकता है। जिले में सफाई भर्ती में फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में कहा कि ये राजस्थान सरकार के स्तर का मामला है। ये तो वो ही तय करेंगे भर्ती कब होगी,कैसे होगी। पंवार ने कहा कि बैठक में ये भी पता करेंगे कि कर्मचारियों के हैल्थ चेकअप, वेतन, आईडी कार्ड, मेडिकल सुविधा, रहन-सहन आदि के बारे में चर्चाकर इसकी रिपोर्ट आयोग में पेश करेंगे।