झालरापाटन-भवानी मंडी मेगा हाइवे पर समराई चौराहे पर सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक की गुरुवार रात उपचार के दौरान एसआरजी चिकित्सालय में मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने बताया कि कनवाडा के सरकारी स्कूल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चंद्र शर्मा (45) 8 जनवरी को ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान चौराहे पर किसी अज्ञात कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर घायल शर्मा को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गुरुवार देर रात 1.30 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।