scriptHeavy Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार बारिश, पहली बार नालों में आया उफान, बंद करना पड़ा रास्ता | Sunel road closed due to heavy rain in Jhalawar district | Patrika News
झालावाड़

Heavy Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार बारिश, पहली बार नालों में आया उफान, बंद करना पड़ा रास्ता

heavy rain in Jhalawar: पिड़ावा व सुनेल में मूसलाधार बरसात, नाले में उफान से सुनेल मार्ग बन्द

झालावाड़Jul 21, 2024 / 05:08 pm

Rakesh Mishra

Heavy Rain
heavy rain in Jhalawar: झालावाड़ जिले में शनिवार को दिनभर उमस व गर्मी ने सताया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे बाद शहर समेत कई जगह अच्छी बरसात हुई। शहर में शाम करीब 4 बजे काली घटाएं छाई। देखते ही देखते घटाएं जमकर बरसने लगी। रायपुर-सुनेल मार्ग वाया परासली मार्ग बन्द हो गया। नाले में उफान से सुनेल मार्ग बन्द हो गया व करीब आधा दर्जन गांवों का मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान बरसात एक घंटे तक होती रही। इसके बाद भी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। वहीं पिड़ावा व सुनेल में दोपहर में मूसलाधार बरसात हुई। इससे बाजार में पानी का दरिया बह निकला। वहीं शाम को झालरापाटन में भी अच्छी बरसात हुई। जिले में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रायपुर में 10, असनावर 14, बकानी 9, मनोहरथाना 13, पचपहाड़ 45, पिड़ावा 47 और सुनेल में 60 मिमी बरसात दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

झालरापाटन में भी तेज बरसात

झालरापाटन नगर में शनिवार शाम को लंबे इंतजार के बाद तेज बरसात शुरू हुई। सुबह से ही तेज गर्मी और उमस रहने के बाद दोपहर 3 बजे आसमान मे घटाटोप बादल छाने के साथ ही शाम 4 बजे से तेज बरसात शुरू हुई। जिससे नालियों में पानी बह निकला। बरसात के साथ ही हवा चलने से तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की। सुनेल कस्बे में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से अचानक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से कस्बे के पिड़ावा मार्ग, बस स्टैण्ड पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया। वही करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे वापस बारिश का दौर शुरु हुआ जो समाचार लिखेे जाने तक जारी रहा।
रटलाई कस्बे में शनिवार को दोपहर 3 बजे करीब 10 मिनट तक तेज बारिश हुई । इस तेज बारिश से मौसम में ठंडक आ गई । फसलों को भी इस बारिश से फायदा हुआ। आवर कस्बे में शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे तक तेज वर्षा हुई। ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। पानी सड़कों पर बह निकला। बकानी कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में शनिवार को करीब आधे घण्टे तक जोरदार बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के दौरान सप्ताहिक हाट में आए लोगों ने इधर उधर दुकानों में छिप कर बचाव किया। बारिश के बाद साप्ताहिक हाट में कीचड़ फैल गया।

Hindi News / Jhalawar / Heavy Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार बारिश, पहली बार नालों में आया उफान, बंद करना पड़ा रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो