रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि उनकी मांग है कि केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा के लिए जल्द सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें। त्वरित जांच की मांग- मीणा ने बताया कि कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में सैंकंड ईयर रेजिडेंट डॉक्टर की दुखद मौत के संबंध में वे आक्रोश व्यक्त करते हैं, कोलकाता में हुई भयावह घटना से एक बार फिर देश में हमारे चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा प्रणालियों की गंभीर कमियां उजागर हुई है, हम ऐसे जघन्य अपराध में त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग करते है। केंद्र सरकार हमारे जीवन और कल्याण की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के कार्यान्वयन में तेजी लाए।
कठोर सजा की मांग- प्रदर्शन कर रहे डॉ धमेन्द्र मीणा, डॉ. नानूराम, डॉ.सुप्रिया, डॉ.कीर्तिका आदि ने बताया कि जांच रिपोर्ट में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई है। ऐसे में इस अपराध के लिए आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करते हैं। आरोपी को फंासी की सजा दिए जाने की मांग करते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार से भी इस मामले में जल्द सीबीआई जांच करवाकर पीडि़त परिवार को न्याय दिए जाने की मांग की। इस मौके बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया।इस दौरान कुछ समय के लिए अस्पताल में रजिडेंट डॉक्टरों के नहीं होने से अव्यवस्था हो गई। ऐसे में मरीज परेशान रहे।
रेजिडेंट आज निकालेंगे कैंडल मार्च कोतकाता में रेजिडेंट कीदुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सोमवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के सभी रेजिडेंट शाम को कैंडल मार्च निकालेंगे। अध्यक्ष डॉ.धमेन्द्र मीणा ने बताया कि दोपहर को जिला कलक्टर को ज्ञापन देंगे। शाम ७बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। हमारी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश नेतृत्व के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा।