यहां हुई मूसलाधार बारिश
झालावाड़ जिले में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। जिले के पनवाड़ कस्बे में शाम साढ़े चार से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। जो पांच बजे तक जारी रहा। आधे घंटे तक हुई बरसात के कारण सड़कों व गलियों में पानी बह निकला। सुनेल कस्बे में घने काले बादल छा गए और ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया जो बाद में करीब 4 बजकर 43 मिनट से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक जारी रहा। इस दौरान सडक़ों पर पानी बह निकाला। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा नालों की सफाई की पोल भी बारिश के दौरान खुलकर सामने आई।
15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश
इन सात जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।
आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। शनिवार से नया मौसम तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियां फिर तेज होगी। पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।