scriptWeather Update : आज यहां हुई मूसलाधार बारिश, कल इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Rajasthan Today Weather Update Heavy rain alert in 7 districts tomorrow | Patrika News
झालावाड़

Weather Update : आज यहां हुई मूसलाधार बारिश, कल इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर धीमा हो गया है। मौसम शुष्क होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उमस और गर्मी सताने लगी है। प्रदेश में ज्यादातर जिलों में बुधवार को मौसम साफ रहा।

झालावाड़Jul 12, 2023 / 07:09 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan_weather_update_1.jpg

Rajasthan Weather Update

Rajasthan weather update : राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर धीमा हो गया है। मौसम शुष्क होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उमस और गर्मी सताने लगी है। प्रदेश में ज्यादातर जिलों में बुधवार को मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप के कारण तापमान बढ़ा। जिससे तेज उमस रही। वहीं झालावाड़ जिले में शाम को मौसम बदल गया और काले बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई से नया मौसम तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के माने तो गुरुवार को 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यहां हुई मूसलाधार बारिश
झालावाड़ जिले में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। जिले के पनवाड़ कस्बे में शाम साढ़े चार से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। जो पांच बजे तक जारी रहा। आधे घंटे तक हुई बरसात के कारण सड़कों व गलियों में पानी बह निकला। सुनेल कस्बे में घने काले बादल छा गए और ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया जो बाद में करीब 4 बजकर 43 मिनट से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक जारी रहा। इस दौरान सडक़ों पर पानी बह निकाला। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा नालों की सफाई की पोल भी बारिश के दौरान खुलकर सामने आई।

यह भी पढ़ें

15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश

इन सात जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।

आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। शनिवार से नया मौसम तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियां फिर तेज होगी। पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

https://youtu.be/z4d4n8Uer9c

Hindi News / Jhalawar / Weather Update : आज यहां हुई मूसलाधार बारिश, कल इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो