scriptNEET पेपर लीक में सामने आया ‘राजस्थान’ कनेक्शन, भिवाड़ी-नागौर के स्टूडेंट ने डमी कैंडिडेट बन दिया पेपर | Rajasthan connection surfaced in NEET paper leak | Patrika News
झालावाड़

NEET पेपर लीक में सामने आया ‘राजस्थान’ कनेक्शन, भिवाड़ी-नागौर के स्टूडेंट ने डमी कैंडिडेट बन दिया पेपर

NEET Paper Leak 2024 : नीट परीक्षा में डमी के रूप में परीक्षा देने के मामले में अब राजस्थान का नाम भी जुड़ गया है।

झालावाड़Jun 29, 2024 / 08:03 am

Anil Prajapat

NEET Paper Leak 2024
NEET Paper Leak 2024 Latest News : झालावाड़। नीट परीक्षा में डमी के रूप में परीक्षा देने के मामले में अब राजस्थान का नाम भी जुड़ गया है। मामले की जांच कर रही दिल्ली और मुम्बई पुलिस 8 मई को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 8 छात्रों को अपने साथ ले गई थी। इनमें से पूछताछ के बाद 13 जून को कॉलेज के एक छात्र व एक छात्रा को हिरासत में लिया गया।
पुलिस हिरासत में भिवाड़ी की युवती और नागौर के युवक से पूछताछ जारी है। दोनों पर परीक्षा में डमी के रूप में बैठने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि डमी उम्मीदवार के रूप में बैठने के बदले छात्रों ने 15-15 लाख रुपए लिए थे। मामले में पुलिस ने पूर्व में कुछ छात्रों को पकड़ा था। उन्होने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्रों के नाम भी बताए है।

पकड़े गए ज्यादातर छात्र राजस्थान के रहने वाले

सूत्रों ने बताया कि मुंबई व दिल्ली पुलिस जिन छात्रों को लेकर गई, उनमें 2019 बैच के तीन, 2020 बैच के दो, 2021 बैच का एक और 2022 बैच के चार छात्र शामिल है। इनमें एमबीबीएस सेकेंड ईयर से लेकर एमबीबीएस फाइनल व इंटर्नशिप के छात्र भी शामिल है। इनमें ज्यादातर राजस्थान के रहने वाले है।

पत्रिका ने किया सबसे पहले ​खुलासा

कॉलेज के बच्चों को हिरासत में लिए जाने के घटनाक्रम को कॉलेज प्रशासन छिपाता रहा, लेकिन राजस्थान पत्रिका के शुक्रवार के अंक में इस बारे समाचार प्रकाशित होने के बाद सारे वाकये का खुलासा हुआ।

इनका कहना है

मेडिकल कॉलेज से दस छात्रों के बारे में सूचना मांगी गई थी। कॉलेज ने अपने स्तर पर सारी सूचना उपलब्ध करवा दी। उसके बाद 8 मेडिकोज को दिल्ली पुलिस ने उनके घरों से ही पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हे छोड़ दिया गया है। इसके बाद 13 जून को एक छात्र व एक छात्रा को मुबंई पुलिस अपने साथ लेकर गई है। अभी वे पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद जो छात्र अनुपस्थित चल रहे हैं, उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे रहे हैं। जो भी निर्देश होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ.सुभाष जैन, डीन मेडिकल कॉलेज झालावाड़
rajasthan paper leak

राजस्थान में इन प​रीक्षाओं में हो चुकी गड़बड़ी

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2014, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2014, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 व 2016, एफसीआई वॉचमैन भर्ती परीक्षा 2017, पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा 2017, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018, जेल भर्ती परीक्षा 2018, द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021, आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2021, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 सहित अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल व डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Jhalawar / NEET पेपर लीक में सामने आया ‘राजस्थान’ कनेक्शन, भिवाड़ी-नागौर के स्टूडेंट ने डमी कैंडिडेट बन दिया पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो